Shayari

माता रानी की शायरी – जय माता दी शायरी – माँ दुर्गा की शायरी – Maa Durga Shayari in Hindi – माँ का आशीर्वाद

माता रानी की शायरी

माँ दुर्गा शायरी इन हिंदी : शक्ति की देवी माँ दुर्गा को कहा जाता है इनके लिए साल में दो बार नौ दिन तक व्रत रखा जाता है क्योकि कहा जाता है की चैत्र के नवरात्रो में ही माँ दुर्गा ने महा असुर दानव महिषासुर का वध किया था | इस दिन युद्ध में विजय के लिए यह व्रत रखा जाता है तथा माता रानी की कृपा से लोगो की मोकामना पूरी होती है | इसीलिए हम आपको शक्ति की देवी माता दुर्गा के की शायरी के बारे में बताते है जो की आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है जिसे आप अपने अन्य दोस्तों को भेजकर इस नवरात्रो की बधाई भी दे सकते हो |

Mata Rani Shayari in Hindi

अगर आप mata rani shayari, माता रानी शायरी, jai mata di shayari sms, jai mata di shayari wallpaper, jai mata di shayari fb, jai mata di shayari image download in hindi font
, maa durga shayari image wallpaper, durga maa par shayari, jai mata di punjabi shayari, maa durga shayari in bengali english, माँ दुर्गा पर कविता, नवरात्रि पर शायरी, जय माता दी स्टेटस, शायरी माँ पर, माता दी स्टेटस हिंदी, नवरात्रि शायरी हिन्दी, दुर्गा माता की शायरी, नवरात्रि की शायरी तथा जय माता दी शायरी हिंदी के बारे में यहाँ से जान सकते है :

“माँ” की “आराधना” का ये “पर्व” है,
माँ की “9 रूपों की भक्ति” का ये पर्व है,
बिगड़े काम बनाने_का ये पर्व है,
“भक्ति” का “दिया_दिल_में_जलाने” का पर्व है…नवरात्रि…शुभ नवरात्रि..

माता तेरे चरणों मे
भेंट हम चढ़ाते हैं
कभी नारियल तो
कभी फूल चढ़ाते हैं
और झोलियाँ भर भर के
तेरे दर से लाते हैं

लक्ष्मी जी का हाँथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो..
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन..

जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है माँ

माता रानी पर शायरी

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा.

सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस माता के चरण में
बने उस माता के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।

सारा “जहान” है जिसकी “शरण” में,
“नमन” है उस “माँ” के “चरण” में,
हम हैं उस माँ के “चरणों की धूल”,
आओ “मिलकर माँ” को चढ़ाएं “श्रद्धा के फूल”

कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार, मेरी और से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार

लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो.
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो….

माँ दुर्गा की शायरी

जय माता दी शायरी इन हिंदी

अगर आप नवरात्रि की शायरीनवरात्रि पर विशेज के लिए Hindi, English, Urdu, Bengali, Punjabi, Bengali, Nepali, Gujarati, Telugu, Tamil, Kannada, Malayalam Language Font में को HD 3D Images, Wallpapers, Photos, Pictures Greeting Free Download करना चाहे तो यहाँ से जाने व उन्हें फेसबुक व व्हाट्सप्प पर शेयर भी करे :

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार…..
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ… “जय माता दी”

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..!

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई…
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई…
होगी अब मन की हर मुराद पूरी…
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई|

लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार |

पहले माँ की पूजा, उसके बाद कोई काम दूजा,
आए हैं शुभ दिन मेरी माँ के, माँ ने मेरी हर मनोकामना पूरी की हैं..!

Jai Mata Di Ki Shayari

क्या है पापी क्या है घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते…
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी है जाते..

पग-पग में फूल खिले, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना, यही है इस नवरात्रि शुभकामना हमारी.

मां भरती झोली खाली!
मां अम्बे वैष्णो वाली!
मां संकट हरने वाली!
मां विपदा मिटाने वाली!
मां के सभी भक्तों को चैत्र नवरात्र की शुभ कामनाएं!!!

देवी के कदम आपके घर में आये,
आप खुश्नाली से नहाये….
परेशानिया आपसे आँखें चुराए,
नवरात्रि की आपको शुभकामनायें.

जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई.

 माँ का आशीर्वाद

Maa Durga Ki Shayari in Hindi – माँ दुर्गा पर शायरी

जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ!
हमारी भक्ति के आधार है माँ,
हम सब की रक्षा की अवतार है माँ…

1..2..3..4.. माता जी की जे जेकर,
इस नवरात्रि आपकी हर मनोकामना माता रानी पूरी करे….जय माता दी.

कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार!

दूर की सुनती हैं माँ, पास की सुनती हैं माँ,
माँ तो अखिर माँ हैं, माँ तो हर भक्त की सुनती हैं.

सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान!
मैया है मेरी शेरोंवाली,
शान है माँ की बड़ी निराली….
दुर्गा माँ के आशीर्वाद में
असर बहुत है…!!! हैप्पी नवरात्री!

Jai Mata Di Bhakti Shayari

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है,
वो चौखट ही है तेरी “माँ” जहां यह बंदा सुकून पाता है

देवी के कदम आपके घर में आयें. आप खुशहाली से नहायें,
परेशानिया आपसे आँखें चुराएँ, मंगल नवरात्रे हो हमेशा आपके.

सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस माता के चरण में
बने उस माता के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।

क्या पापी, क्या घमंडी,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी जाते हैं..!

बाजरे की रोटी
आम का अचार
सूरज की किरणें
खुशियों की बहार
चंदा की चांदनी
आपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार

Maa Durga Shayari in Hindi

Jai Mata Di Navratri Shayari

देवी माँ के कदम आपके घर में आयें
आप ख़ुशी से नहायें
परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं

बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही चिंतन का
दामन थामा है क्योंकि माँ ने मेरी
मुझे अपना माना है..! जय माता दी

पग पग में फूल खिले
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है नवरात्री की शुभकामना।

प्यार का तराना उपहार हो
खुशियों का नजराना बेशुमार हो
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्री उत्सव का साल हो

मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती
आपकी हर मनोकामना हो पूरी
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें

3 Comments

3 Comments

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Most Popular

    To Top
    pg slot