आज की दुनिया में सच्चे और ईंमानदार लोग बहुत ही कम देखने को मिलते हैं | बहुत से लोग अपना मतलब निकालने के लिए मीठी-मीठी बातें करते हैं और आपको धोका दे देते हैं | हर कोई बस अपना काम निकलवा चाहता है और यह नहीं सोचता की यह कर के हम किसी व्यक्ति की भावनाओ को ठेस पहुंचाते हैं | हमे कभी भी किसी से मतल के लिए यारी नहीं करनी चाहिए क्यूंकि ऐसा करना हमारे लिए भी नुकसानदायक हो सकता है, क्यूंकि आज हम किसी के साथ मतलब निकालने के लिए उसे धोका दे रहे हैं तो एक दिन व्ही व्यक्ति हमारे साथ व्ही काम कर सकता है | आइये अब हम आपको मतलबी लोगों पर बनी कुछ शायरियों के बारे में बताते हैं |
Matlabi shayari in hindi
एक रिश्ते में टिकते क्यूॅ नहीं हो इतने सस्ते हो, फिर बिकते यूॅ नहीं हो प्यार, अदब तहज़ीब, सलीका, ये ढोंग क्यूॅ, जैसे हो वैसे दिखते यूॅ नहीं हो
Copy | ![]() | Tweet |
Matlabi shayari images

मुस्कुरा कर देखने में और देख कर मुस्कुराने मे बाहुत फर्क है, मायनों के साथ रिशते बदल देता है
Copy | ![]() | Tweet |
मतलबी दोस्त शायरी
मतलब से कितने ही रिश्ते बनाने की कोशिश करो वो रिश्ता कभी नहीं बनेगा आैर प्यार से बने रिश्ते को तोङने की कितनी भी कोशिश करो वो रिश्ता कभी नहीं टूटेगा
Copy | ![]() | Tweet |
जब रिश्ता नया होता है तो लोग बात करने का बहाना ढूंढते हैं और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है तो लोग दूर होने का बहाना ढूंढते हैं
Copy | ![]() | Tweet |
मतलबी दुनिया शायरी
रिश्ते वो नहीं जिसमें रोज बात हो... रिश्ते वो भी नहीं जो हर पल साथ हो... रिश्ते तो वो होते है, जिसमें कितनी भी दूरी हो फिर भी दिल में उसकी याद हो
Copy | ![]() | Tweet |
मतलबी रिश्ते शायरी
जब रिश्ता नया होता है तो लोग बात करने का बहाना ढूंढते हैं आैर जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है तो लोग दूर होने का बहाना ढूंढते हैं
Copy | ![]() | Tweet |
Matlabi shayari 2 lines
मतलबी प्यार शायरी
Matlabi shayari pic

मतलबी लडकी से अच्छी तो मेरी सिगरेट हे यारो……..
जो मेरे होठ से अपनी जिंदगी शुरू करती हे..
ओर मेरे कदमो के नीचे अपना दम तोड देती हे…!
अपने मतलब के लिये लोग, कितना बदल जाते हैं
वे अपनों को पीछे धकेल कर, आगे निकल जाते हैं
कोई मरता भी हो तो उनकी बला से,
वो तो लाशों पर पाँव रखकर, आगे निकल जाते हैं
Matlabi shayari in english
Jinki Dosti mein hum deewane ho gaye, Woh humse hi begane ho gaye, Shayad unhe talaash hai abh naye Dost ki, Kyunki unki nazarmein hum poorane ho gaye.
Copy | ![]() | Tweet |
Apne matlab k liye log kitna badl jate hein woapno ko piche dhkel k agee nikl jate hein koi martaa bhi ho to unki blaa se Wo too lasho pe pair Rakhkr agee Nikl jatee hein
Copy | ![]() | Tweet |
Matlabi shayari download
मतलबी दुनिया में लोग अफसोस से कहते है की,
कोई किसी का नही…?
लेकीन कोई यह नहीं सोचता की हम किसके हुए
मज़बूत होने में मज़ा ही तब है,
जब सारी दुनिया कमज़ोर कर देने पर तुली हो
मतलब की दुनिया शायरी
सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनों पे भी शक करना
मेरी फ़ितरत में तो था गैरों पे भरोसा करना
कैसे करू भरोसा गैरो के प्यार पर,
अपने ही मजा लेते अपनो की हार पर
मतलबी लोग शायरी फोटो
कुछ यूँ हुआ कि.जब भी जरुरत पड़ी मुझे
हर शख्स इतेफाक से.मजबूर हो गया !!

मुखौटे बचपन में देखे थे मेले में टंगे हुए
समझ बढ़ी तो देखा लोगों पे है चढ़े हुऐ
Matlabi log shayari in hindi
मुझको क्या हक, मैं किसी को मतलबी कहूँ..
मैं खुद ही ख़ुदा को, मुसीबत में याद करता हूँ !
ढूॅढना ही है तो परवाह करने वालों को ढॅूढ़ीये साहेब…
इस्तेमाल करने वाले तो ख़द ही आपको ढॅूढ़ लेंगे
मतलबी लोग शायरी इन हिंदी
न जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की
अब वजह नहीं मिलती मुस्कुराने की
मेरी तारीफ करे या मुझे बदनाम करे,
जिसने जो बात करनी है सर-ए-आम करे
मतलबी लोगों पर शायरी
मसला यह भी है इस ज़ालिम दुनिया का ..
कोई अगर अच्छा भी है तो वो अच्छा क्यॅ है..
आज गुमनाम हूँ तो ज़रा फासला रख मुझसे..
कल फिर मशहूर हो जाऊँ तो कोई रिश्ता निकाल लेना
Matlabi hain log shayari
तेरी रुस्वाई से मुझे एक सबक मिला है
दुश्मन भी इतना नहीं करता जितना
तूने दोस्त बनके किया है।
कभी मतलब के लिए
तो कभी बस, दिल्लगी के लिए
हर कोई मुहब्बत ढूंढ रहा है
यहाँ ज़िन्दगी के लिये
ऊपर हमने आपको Matlabi log shayari images, Matlabi log ki shayari, matlabi log sad shayari, matlabi logo par shayari Whatsapp, shayari in urdu, shayari facebook, मतलबी लोग शायरी मराठी, matlabi sher o shayari, मतलबी रिश्तेदार शायरी, मतलबी रिश्ते पर शायरी, दोगले लोग शायरी, झूठे लोग शायरी, मतलबी शायरी इन हिंदी आदि की जानकारी दी है जिसे आप अपने मिलने वाले, दोस्तों व परिजनों एवं सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं |
