How to use Meesho Credits: Meesho app एक online shopping ऐप है जिसका इस्तेमाल करके आप कई तरह का सामान ऑनलाइन order कर घर माँगा सकते हैं। मीशो ऐप पर हर तरह का सामन उपलब्ध है जैसे कि घरेलु सामान, कपडे, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि। जब भी आप Meesho app से online shopping करते हैं, आप कुछ online meesho credits प्राप्त होते हैं। यह मीशो क्रेडिट एक प्रकार का online balance होता है जिसकी सहायता से आप meesho पर shopping कर सकते हैं। जिस प्रकार amazon, flipkart आदि websites द्वारा gift cards दिए जाते हैं, उसी प्रकार meesho credits होते हैं। इस Meesho credits का इस्तेमाल करके आप products की कीमत 15% तक काम कर सकते हैं। अगर आप भी Meesho Credits का इस्तेमाल करके online shopping करना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
Meesho Credits Kaise Use Kare
काफी सारे लोगों को यह नहीं पता होता कि मीशो क्रेडिट्स कैसे इस्तेमाल किये जाएं इसलिए वह google पर search करते हैं कि “How to use Meesho Credits at once”? इस प्रश्न का उत्तर हमने आपको नीचे दिया हुआ है:
- अपने मोबाइल फ़ोन में Meesho app को खोलें।
- फिर अपना पसंदीदा product का चयन करें।
- चयनित products को “Add to Cart” पर जाकर cart में add करें।
- अब checkout के option पर क्लिक करें।
- Checkout के बाद आपको “Meesho Credit” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर click करें।
ऊपर दिए गए steps का इस्तेमाल करके आप Meesho Credits के द्वारा अपने पसंदीदा product की shopping कर सकेंगे लेकिन आप सिर्फ 15% तक की ही छूट प्राप्त कर सकते हैं। बाकी के बचे हुए पैसे आप online माध्यम जैसे google pay, phone pe आदि का इस्तेमाल करके दे सकते हैं।
Earn Meesho Credits in Hindi
अगर आप अपने Meesho Credits को कमाकर बढ़ाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें:
- आप Meesho app पर level क्रॉस करके मीशो क्रेडिट्स earn कर सकते हैं।
- Shopping करने पर आप credits कमा सकते हैं।
- इसके अलावा आप spin option का इस्तेमाल करके भी Meesho क्रेडिट्स earn कर सकते हैं।
आप बताये हुए तरीकों की सहायता से Meesho Credits earn कर सकते हैं और उनका इस्तेमाल shopping में discount की तरह कर सकते हैं।
Meesho Credits Online Check
अपने मीशो Credits को online check करने के लिए नीचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें:
- अपने फोन में Meesho App खोलें।
- उसके बाद options में से “Account” section पर जाएं।
- फिर Drop down menu में जाकर “Meesho Credit” पर click करें।
- अब आप अपने सारे “Credits” की जानकारी देख सकेंगे। अगर आप “All” पर click करते हैं तो Credits व Debit दोनों की जानकारी एक साथ देख सकेंगे।
- अपने मीशो अकाउंट का क्रेडिट विवरण देखने के लिए, क्रेडिट विकल्प चुनें। आप यहां अपने सभी क्रेडिट स्कोर देख पाएंगे।
Conclusion
हमारे लेख में हमने आपको बताया कि कैसे आप Meesho Credits check कर सकते हैं, Meesho Credits earn कर सकते हैं, और मीशो क्रेडिट्स का इस्तेमाल करके online shopping करें। आज कल हर काम online होने लगे हैं और लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ढूंढते हैं। हमारे लेख के निष्कर्ष अनुसार आप मीशो ऐप की सहायता से products online sell करके पैसे कमा सकते हैं। यहाँ तक की meesho credits का इस्तेमाल करके पैसे बचा सकते हैं।
Online Meesho Credits FAQ
How to transfer Meesho credit to a bank account?
आप मीशो क्रेडिट (Meesho Credits) को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नही कर सकते हैं।
मीशो क्रेडिट को Cash on delivery के साथ use यूज करें?
Meesho Credit को आप कैश ऑन डिलीवरी के साथ use नही कर सकते।
