Shayari

Motivational Shayari in Hindi for Students

Motivational Shayari in Hindi for Students

सबकी ज़िन्दगी में एक ऐसा षड आता है की हमे किसी प्रकार की प्रोत्साहन की जरुरत होती है जो की हमें प्रेणना दे सकते| आपको सांग्स, मूवीज, या शायरी मैसेज से प्रेणना मिल सकती है|यदि आप अपने आप को प्रेरित करना चाहते हैं या आप अपने दोस्तों, प्रेमी, पति, परिवार के सदस्य या किसी को प्रेरित करना चाहते हैं तो यह शायरी उन्हें प्रेरित करने और उन्हें प्रेरणा देने का सबसे अच्छा माध्यम हो सकता है। यदि आप निराश महसूस कर रहे हैं तो आप यहां प्रेरक या प्रेरणादायक हिंदी शायरी पढ़ सकते हैं और अपने आप को प्रेरित कर सकते हैं।

शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
शमा परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वालों को तकलीफ़ तो होती है,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है!!

जिंदगी का हर पल लाजवाब हो न हो
जिंदगी के हर सवाल का जवाब होना चाहिए,
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितनी ही देर लगे
इंसान जिंदगी में कामयाब होना चाहिए।

आज बादलों ने फिर साज़िश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है ,बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी ज़िद है ,वहि पर आशियाँ बनाने की

बुलंद हो होंसला तो मुठी में हर मुकाम है,
मुश्किले और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम है,
ज़िंदा हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में लहरो के खिलाफ तैरने कि,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है!!

ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करो
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार है आपको
बस खुदा पे भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो

टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते…

कश्ती डूब कर निकल सकती है
शमा बुझ कर भी जल सकती है
मायूस ना हो इरादे ना बदल
किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है

परेशानियों से भागना आसान होता है
हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है
हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िंदगी में
और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहाँ होता है

वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में कामयाबी
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।

Motivational Shayari for Students in Urdu

مشکلات سے دور بھاگنا آسان ہے
ہر مشکل زندگی میں ایک ٹیسٹ ہے
زندگی میں جرئت کھونے کے لئے کچھ بھی نہیں
اور جہاں شخص صرف مشکلات سے لڑنے کا مسئلہ ہے

جو لوگ بھیڑ میں شور کرتے ہیں
بھیڑ الگ الگ رہیں گے،
زندگی میں کامیابی تلاش
خاموشی کے ساتھ کون کام کرتا ہے.

मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स इन हिंदी

Motivational Shayari in Hindi for Students Pdf

तारों में अकेला चाँद जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है

जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना
सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना
कामयाबी मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें
बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना।

Motivational Shayari for ca students

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो

खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा, अभी और उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफ़ान बाकी है…

पलकों पे आँसुओं को कभी सजाना नहीं चाहिए,
हर ज़ख़्म भरने के लिए दवा नहीं चाहिए,
राहों को मंज़िलों से कभी दूर नहीं कर पाओगे,
मुश्किलों को देख कभी हार मान बैठ जाना नहीं चाहिए!!

मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स

देखते हैं ये जिंदगी हमें कब तक भटकाएगी
किसी दिन तो कोशिशें हमारी रंग लाएंगी,
उस रोज हम आराम से बैठेंगे अपने कमरे में
और कामयाबी बहार कड़ी दरवाजा खटखटाएगी।

कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें तो आएँगी ही
परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही,
चलते रहना कि कदम रुकने ना पायें
अरे मनिल तो मंजिल ही है एक दिन तो आएगी ही।

Motivational Shayari for Students in English

It’s easy to run away from troubles
There is a test in every difficult life
Nothing to lose courage in life
And where is the problem of the person fighting the difficulties only

Those who make noise in the crowd
The crowds are left alone,
Finding Success in Life
Who do their work with silence.

Motivational Shayari in Hindi 2018

कामयाबी के लिए शायरी
जो खैरात में मिलती कामयाबी
तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।

चले हैं जिस सफ़र पर उसका कोई अंजाम तो होगा
जो हौंसला दे सके ऐसा कोई जाम तो होगा,
जो दिल में ठान ही ली है कामयाबी को अपना बनाने की
तो कोई न कोई इंतजाम तो होगा।

For Students Success

परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है

तारों में अकेला चाँद जगमगाता है
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है
काटों से घबराना मत मेरे दोस्त
क्योंकि काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है

Student Motivational Shayari in Hindi

आइये अब हम आपको best motivational shayari in hindi for independence day,  मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी, 2 lines,  for students, in marathi, pdf / पीडीऍफ़, आदि की जानकारी Hindi, हिंदी फॉण्ट, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017 का full collection जिसे आप relative, friends & family whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते हैं|

परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है…

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
pg slot