यह मुख्यमंत्री स्वराज स्वरोजगार योजना, बेरोजगार किसान, प्रवासी मजदूरों और युवाओं के लिए बनाई गई है । इस योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों और बेरोजगार लोगों को solar system plant लगाने का सुनहरा मौका मिलेगा। यह काफी अच्छी योजना है राज्य के बेरोजगार युवा ,कृषक और प्रवासी व्यक्तियों के लिए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा ये योजना बनाई गयी है | प्रवासियों को सौर ऊर्जा के जरिए रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करने के लिए।
सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना का शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड के सभी किसानों और राज्य के जितने भी बेरोजगार निवासी हैं, स्वरोजगार का अवसर पा सकते हैं। जिसके तहत उनके पास ऐसी भूमि है जो कृषि योग्य नहीं है, इस अवसर से solar power plant की स्थापना कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2021
इस योजना के द्वारा सरकार ने किसानों और बेरोजगार युवाओं के लिए solar power plant की स्थापना की जाएगी। साथ ही में मुख्यमंत्री द्वारा स्वरोजगार योजना के तहत दिए जाने वाले ऋण अनुदान आदि लाभ भी दिए जाएंगे। इस योजना को उत्तराखंड में सब जगह लागू किया जा रहा है। इस योजना के तहत 25 किलो वाट का solar system दिया जाएगा।
सरकार ने 10,000 बेरोजगार व्यक्तियों को स्वरोजगार प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। इससे राज्य के जितने भी बेरोजगार युवा है उन्हें रोजगार मिलेगा ताकि वह अपने जीवन का गुज़ारा और बहतर तरीके से कर सकें। इस योजना का लाभ आप लोग भी उठा सकते हैं। आज हम आपको इस योजना और उसके Online आवेदन के बारे में बताएँगे |
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2021 लाभ
- Corona जैसी महामारी में उत्तराखंड के प्रवासी जो अभी लौटे हैं, उन लोगों को भी रोजगार प्राप्त हो सकता है| सरकार द्वारा इस योजना मैं 10 लाख रूपये की लागत लगेगी |
- उत्तराखंड के सभी किसान और राज्य के जितने भी बेरोजगार निवासी स्वरोजगार के अवसर को प्राप्त कर सकते हैं। जिसके तहत उनके पास ऐसी भूमि है जो कृषि योग्य नहीं है इस अवसर से solar power plant की स्थापना की जाएगी।
- CM Solar Energy Self- Employment Scheme 2020 में 25 किलोवाट क्षमता के ही solar power plant को अनुमति दे जाएगी |
- इस योजना के तहत उत्तराखंड राज्य के 10000 बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार मिल जाएगा |
- इस योजना के माध्यम से 25 किलो वाट की क्षमता के संयंत्र की स्थापना होगी और 40000 प्रति किलो वाट के दर से कुल 10 लाख स्थापना होंगी |
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2021 की पात्रता
- जो व्यक्ति शिक्षित होगा वो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता और बिना अशिक्षित व्यक्ति इस योजना में आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकता है।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको उत्तराखंड का निवासी होना अनिवार्य है |
- इस योजना के लिए राज्य के बेरोजगार युवा और किसानों को पात्र माना जाएगा तथा कृषक 18 वर्ष से अधिक की आयु का होना चाहिए |
- इस योजना के तहत उत्तराखंड के राज्य के 10000 बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार दिया जाएगा |
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना 2021 में आवेदन कैसे करे
- इस योजना में आवेदन करने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की आधिकारिक website पर जाएँ।
- अब आपके सामने एक homepage खुल जाएगा। आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलने के बाद Online application पर click करें।
- अब आपको register के link पर click करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने registration form खुल जाएगा जिसमें आप से पूछी गई जानकारी – email, password, mobile number आदि आपको भरना होगा |
- अब आप register बटन पर click कर दें।
- इसके बाद आप वापस homepage पर जाएँ। अब आप click here to apply पर click करें।
- अब आपके सामने login form खुल जाएगा, इसमें आप अपनी email ID और password डालें तथा captcha code भी डाल दें |
- अब आप login बटन पर क्लिक कर दें। अब आपका आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, आपको आवेदन form में पूँछी गयी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी है |
- अब आप महत्वपूर्ण दस्तावेज upload कर दीजिए। अब आप इसके बाद submit button पर click कर दीजिए।
इस प्रकार से आपकी योजना की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है|
सौर स्वरोजगार योजना 2021 के दस्तावेज़
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
