National Voters Day 2020:-लोकतंत्र में मतदान का बहुत महत्व होता है क्यूंकि मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत होता है | मतदान के जरिये हम अच्छे विधायक,सांसद, पार्षद, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, चुन सकते हैं जो की एक अच्छी सरकार के तौर पर काम कर देश को विकास के पथ पर ले जाए| यह तभी सम्भव हो सकता है जब देश का प्रत्येक नागरिक मतदान के महत्व को समझे और अपनी समझ और राय के अनुसार सही प्रतिनिधि का चुनाव कर उसको वोट दे |
वोट करना देश के लिए हमारी जिम्मेदारी की तरह है | इसलिए हमें मतदान अवश्य करना चाहिए चाहे वो किसी के लिए भी हो | इसलिए हम आज आपको “सब मिलकर मतदान करें, Poem on Election in Hindi, Short Political Poems ,Poem on Politician ,How to write a Political Poem” से जुडी जानकारी प्रदान करने जा रहे है I
मतदान जागरूकता पर कविता
हवा चलने लगी है फिर बदलाव की
घंटी बज चुकी है आने वाले चुनाव की
आओ मिलकर सब एक अभियान करेंगे
आओ मिलकर हम सब मतदान करेंगे।अम्मा बहना काकी चाची
सुन लो तुम भी भैया भाभी
है चुनाव अब जल्दी आने वाले
घर घर पहुँचेंगे नेताजी
करके सवाल सच झूठ की पहचान करेंगे
आओ मिलकर हम सब मतदान करेंगे।सरकार को कोसने के दिन भाग गये
अगर अबकी बार तुम जाग गये
किया उपयोग मत का अगर होशियारी से
वोट दिया जो अपना पूरी तैयारी से
खुशहाली के फिर से नये आयाम बनेंगे
आओ मिलकर हम सब मतदान करेंगे।कुछ लोग तुमको झूठे सपने दिखाएंगे
पैसा का लालच देकर शराब पिलाएंगे
इन सबसे तुम बचकर रहना मेरे दोस्त
ये तुमको जाति धर्म के नाम पर भटकाएंगे
मजहब से ऊपर उठकर लोकतंत्र का सम्मान करेंगे
आओ मिलकर हम सब मतदान करेंगे।जैसे फूल फूल चुनकर ही चमन बनता है
वैसे वोट वोट जुड़कर प्रजातंत्र का भवन बनता है
हर एक मत कीमती है देश की नज़र में
खबर ये पहुंचा दो सारे शहर में
हम सब मिलकर गणतंत्र का गुणगान करेंगे
आओ मिलकर हम सब मतदान करेंगे।
राष्ट्रीय मतदान दिवस कविता | In Marathi
मत द्या
लोकशाही व्हा
एका मताने बदला
नेताजींचा मूड बदलायोग्य उमेदवार निवडा,
चीटरला अनमोल होऊ देऊ नका
आपले मत आपली शक्ती आहे
लोकशाहीची ही किंमत आहेसकाळी मतदान करा
मतदार ओळखपत्र घ्या
ती व्यक्ती निवडा,
सेल बोटमतदानाच्या दिवशी घरी राहू नका
अन्यथा, पाच वर्षे सहन करावी लागेल
भाऊ, बहीण, काका आणि काकू
येऊन मत द्याझाडू, कमळ, हात किंवा हत्ती
मत देऊन लोकशाहीचे भागीदार बना
लोकशाहीचा आनंद घ्या
मग तू मत का देत नाहीस?आपले मत बदलेल
समाज सुधारेल, ताण कमी होईल
मतदान मेरा जन्मसिद्ध अधिकार पोएम | For Students
सच से कभी नहीं डिगा हो,
न कोई किया हो घपला।
हो लोकप्रिय जन-जन का हितैषी,
दूर किया हो झगड़ा।।
ऐसे वीर व्यक्ति को यारा,
सारे मुझको देना वोट।
भ्रष्ट और निर्मोही को,
अंदर से मारो चोट।।
की लाज बचाने,
वालों की पहचान करें।
घर से निकलें बाहर आएं
सब मिलकर मतदान करें।अपने अधिकारों की खातिर।
हम सबको लड़ना होगा।
चाटुकारिता औ’ लालच से।
दूर सदा रहना होगा।
चोर-उचक्कों से क्या डरना,
आओ हम ऐलान करें।
घर से निकलें बाहर आएं।
सब मिलकर मतदान करें।मूलभूत आवश्यकताओं,
पर जो हर पल काम करे।
उसे बनाएं अपना मुखिया,
जो न कभी आराम करे।
देश को सबसे पहले पूजे,
उसका हम सम्मान करें।
घर से निकलें बाहर आएं,
सब मिलकर मतदान करें।संसद की गरिमा को जो भी,
धूमिल-धूसरित करता है।
राष्ट्रहित में उसे नकारें,
जो भ्रष्टों पे मरता है।
कोई भी प्रश्नों का मिलकर,
चलिए हम निदान करें।
घर से निकलें बाहर आएं,
सब मिलकर मतदान करें।
मुझे वोट दे (Vote for Me Poem)
जो काम कराए कर्तव्यनिष्ठ हो,
उसी को देना वोट।
भ्रष्ट और निर्मोही को,
अंदर से मारो चोट।।जो गांवों को चमन बनाए,
गलियों को महकाए।
कोई अशिक्षित रह न पाए।
सब बच्चों को पढ़वाए।।ऐसे किसी विशेष व्यक्ति को,
दे देना यारों वोट।
भ्रष्ट और निर्मोही को,
अंदर से मारो चोट।।सच से कभी नहीं डिगा हो,
न कोई किया हो घपला।
हो लोकप्रिय जन-जन का हितैषी,
दूर किया हो झगड़ा।।ऐसे वीर व्यक्ति को यारा,
सारे मुझको देना वोट।
भ्रष्ट और निर्मोही को,
अंदर से मारो चोट।।
Poem on vote in English
Vote no election
Build a new India.Do not vote for chameleons,
Neither the children of Jaichand,
Those who do not have their own opinion,
Do not vote for those traitors now.Two such opinions, increase the value of the army,
Be Bedi every house, do not become another misfortune.
Never again tricolor in Kashmir,
The country is broken in Muzaffarnagar, Kokrajhar.This world master was this India, let it be the same glorious history again,
Do not butt in the name of hypocrisy among themselves,
Order should be protected from all religions,
Let’s vote this way.Choosing for the last 75 years,
This time, something new has to be done,
No more messing with bread,
Now we have to vote this time.Do not give such a drunk,
Whoever is drunk, the country is dedicated,
Do not dislike differences which do not change
The condition of the country will change considerably.Bharat became great in the world,
Cow, Ganga, Gayatri should also be respected,
Nobody stops Hindustani in India,
There was a tricolor in the whole country.That there is no more scam,
Neither Kalmadi nor any king,
Nor poor to give up the fight,
That can boast and be silent
Give the command in such hands.One who is a servant, having experience of service,
Force such a capable son now,
What happened is not the name of Gandhi,
Less is there no blemish in twelve years?You don’t mess with my words,
Just ask yourself some questions,
Why are everyone surrounded, like Abhimanyu,
Why not talk to him about any progress?Raise the answers you get,
May India win,
That’s all you care about
No vote this time,
Donate your opinion,
Let’s vote this time.
