Shayari

नज़ीर अकबराबादी की शायरी – Nazeer Akbarabadi Shayari in Urdu & Hindi – Sher, Poetry & Ghazal

नज़ीर अकबराबादी की शायरी

नज़ीर अकबराबादी 18वी शताब्दी के मशहूर शायरों में से एक शायर थे इन्हे “नज़्म का पिता” नाम से जाना जाता है इनका जन्म 1735 में तथा मृत्यु 1830 में हुई थी | इन्होने अपने जीवन काल में करीब 600 ग़ज़लें लिखी थी | आज हम आपको इनके द्वारा लिखी गयी रचनाओं में से कुछ बेहतरीन शायरियो के बारे में बताते है जो की आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है जिसे आप हमारे माध्यम से जान सकते है तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है |

Nazeer Akbarabadi Shayari in Hindi

अगर आप nazeer akbarabadi poems in hindi, Ghazal Of Nazeer Akbarabadi , Nazeer Akbarabadi Poetry – Urdu Shayari, Ghazals, Nazams & Poems, Nazeer Akbarabadi Poetry/Shayari in Punjabi, nazeer akbarabadi ki nazm in urdu, nazeer akbarabadi books pdf, nazeer akbarabadi history in urdu, nazir akbarabadi selected poems के बारे में जानकारी आप यहाँ से जान सकते है :

तू है वो गुल ऐ जाँ कि तिरे बाग़ में है शौक़
जिब्रील को बुलबुल की तरह नारा-ज़नी का

बंदे के क़लम हाथ में होता तो ग़ज़ब था
सद शुक्र कि है कातिब-ए-तक़दीर कोई और

बे-ज़री फ़ाक़ा-कशी मुफ़्लिसी बे-सामानी
हम फ़क़ीरों के भी हाँ कुछ नहीं और सब कुछ है

भुला दीं हम ने किताबें कि उस परी-रू के
किताबी चेहरे के आगे किताब है क्या चीज़

तू जो कल आने को कहता है ‘नज़ीर’
तुझ को मालूम है कल क्या होगा

थे हम तो ख़ुद-पसंद बहुत लेकिन इश्क़ में
अब है वही पसंद जो हो यार को पसंद

ज़माने के हाथों से चारा नहीं है
ज़माना हमारा तुम्हारा नहीं है

Nazeer Akbarabadi Ki Nazm

बाग़ में लगता नहीं सहरा से घबराता है दिल
अब कहाँ ले जा के बैठें ऐसे दीवाने को हम

बदन गुल चेहरा गुल रुख़्सार गुल लब गुल दहन है गुल
सरापा अब तो वो रश्क-ए-चमन है ढेर फूलों का

तोड़े हैं बहुत शीशा-ए-दिल जिस ने ‘नज़ीर’ आह
फिर चर्ख़ वही गुम्बद-ए-मीनाई है कम-बख़्त

तुम्हारे हिज्र में आँखें हमारी मुद्दत से
नहीं ये जानतीं दुनिया में ख़्वाब है क्या चीज़

मैं दस्त-ओ-गरेबाँ हूँ दम-ए-बाज़-पुसीं से
हमदम उसे लाता है तो ला जल्द कहीं से

मुँह ज़र्द ओ आह-ए-सर्द ओ लब-ए-ख़ुश्क ओ चश्म-ए-तर
सच्ची जो दिल-लगी है तो क्या क्या गवाह है

दिल की बेताबी नहीं ठहरने देती है मुझे
दिन कहीं रात कहीं सुब्ह कहीं शाम कहीं

Nazeer Akbarabadi Shayari in Urdu

Nazeer Akbarabadi Ki Shayari

मैं हूँ पतंग-ए-काग़ज़ी डोर है उस के हाथ में
चाहा इधर घटा दिया चाहा उधर बढ़ा दिया

दूर से आए थे साक़ी सुन के मय-ख़ाने को हम
बस तरसते ही चले अफ़्सोस पैमाने को हम

दूर-अज़-तरीक़ मुझ को समझियो न ज़ाहिदा
गर तू ख़ुदा-परस्त है मैं बुत-परस्त हूँ

दोस्तो क्या क्या दिवाली में नशात-ओ-ऐश है
सब मुहय्या है जो इस हंगाम के शायाँ है शय

‘नज़ीर’ अब इस नदामत से कहूँ क्या
फ़-आहा सुम्मा-आहा सुम्मा-आहा

‘नज़ीर’ तेरी इशारतों से ये बातें ग़ैरों की सुन रहा है
वगर्ना किस में थी ताब-ओ-ताक़त जो उस से आ कर कलाम करता

मय पी के जो गिरता है तो लेते हैं उसे थाम
नज़रों से गिरा जो उसे फिर किस ने सँभाला

नज़ीर अकबराबादी की रचनाएँ

अगर आप नज़ीर अकबराबादी जीवनी, नज़ीर अकबराबादी होली, नज़ीर अकबराबादी आदमीनामा, नज़ीर अकबराबादी का जीवन परिचय, नज़ीर अकबराबादी में हिन्दी, कृष्ण स्तुति नज़ीर अकबराबादी, नजीर अकबर आबादी, नज़ीर अकबराबादी दिवाली, नज़ीर अकबराबादी की नज़्में, नजीर अकबराबादी और उनकी शायरी, नज़ीर अकबराबादी की हास्य कविता के बारे में जानकारी आप यहाँ से जान सकते है :

न गुल अपना न ख़ार अपना न ज़ालिम बाग़बाँ अपना
बनाया आह किस गुलशन में हम ने आशियाँ अपना

न इतना ज़ुल्म कर ऐ चाँदनी बहर-ए-ख़ुदा छुप जा
तुझे देखे से याद आता है मुझ को माहताब अपना

देखे न मुझे क्यूँकर अज़-चश्म-ए-हिक़ारत-ऊ
वो सर्व-ए-जवाँ यारो मन-फ़ाख़्ता-ए-पीरम

देखेंगे हम इक निगाह उस को
कुछ होश अगर बजा रहेगा

वो आप से रूठा नहीं मनने का ‘नज़ीर’ आह
क्या देखे है चल पाँव पड़ और उस को मना ला

वो मय-कदे में हलावत है रिंद-ए-मय-कश को
जो ख़ानक़ाह में है पारसा को ऐश-ओ-तरब

रंज-ए-दिल यूँ गया रुख़ उस का देख
जैसे उठ जाए आईने से ज़ंग

Nazeer Akbarabadi Shayari in Hindi

Nazeer Akbarabadi Poetry in Urdu

दीवानगी मेरी के तहय्युर में शब-ओ-रोज़
है हल्क़ा-ए-ज़ंजीर से ज़िंदाँ हमा-तन-चश्म

देख ले इस चमन-ए-दहर को दिल भर के ‘नज़ीर’
फिर तिरा काहे को इस बाग़ में आना होगा

देख उसे रंग-ए-बहार ओ सर्व ओ गुल और जूएबार
इक उड़ा इक गिर गया इक जल गया इक बह गया

तूफ़ाँ उठा रहा है मिरे दिल में सैल-ए-अश्क
वो दिन ख़ुदा न लाए जो मैं आब-दीदा हूँ

हर इक मकाँ में गुज़रगाह-ए-ख़्वाब है लेकिन
अगर नहीं तो नहीं इश्क़ के जनाब में ख़्वाब

हुस्न के नाज़ उठाने के सिवा
हम से और हुस्न-ए-अमल क्या होगा

सब किताबों के खुल गए मअ’नी
जब से देखी ‘नज़ीर’ दिल की किताब

Nazeer Akbarabadi Great Ghazal

सर-चश्मा-ए-बक़ा से हरगिज़ न आब लाओ
हज़रत ख़िज़र कहीं से जा कर शराब लाओ

यार के आगे पढ़ा ये रेख़्ता जा कर ‘नज़ीर’
सुन के बोला वाह-वाह अच्छा कहा अच्छा कहा

शहर में लगता नहीं सहरा से घबराता है दिल
अब कहाँ ले जा के बैठें ऐसे दीवाने को हम

शब को आ कर वो फिर गया हैहात
क्या इसी रात हम को सोना था

यूँ तो हम थे यूँही कुछ मिस्ल-ए-अनार-ओ-महताब
जब हमें आग दिखाए तो तमाशा निकला

सरसब्ज़ रखियो किश्त को ऐ चश्म तू मिरी
तेरी ही आब से है बस अब आबरू मिरी

ये जवाहर ख़ाना-ए-दुनिया जो है बा-आब-ओ-ताब
अहल-ए-सूरत का है दरिया अहल-ए-मअ’नी का सराब

Ghazal

Shayari of Nazeer Akbarabadi

हस्तियाँ नीस्तियाँ याँ भी हैं ऐसी जैसे
वो कमर और वो दहाँ कुछ नहीं और सब कुछ है

शहर-ए-दिल आबाद था जब तक वो शहर-आरा रहा
जब वो शहर-आरा गया फिर शहर-ए-दिल में क्या रहा

वामाँदगान-ए-राह तो मंज़िल पे जा पड़े
अब तू भी ऐ ‘नज़ीर’ यहाँ से क़दम तराश

पुकारा क़ासिद-ए-अश्क आज फ़ौज-ए-ग़म के हाथों से
हुआ ताराज पहले शहर-ए-जाँ दिल का नगर पीछे

है दसहरे में भी यूँ गर फ़रहत-ओ-ज़ीनत ‘नज़ीर’
पर दिवाली भी अजब पाकीज़ा-तर त्यौहार है

मरता है जो महबूब की ठोकर पे ‘नज़ीर’ आह
फिर उस को कभी और कोई लत नहीं लगती

यूँ तो हम कुछ न थे पर मिस्ल-ए-अनार-ओ-महताब
जब हमें आग लगाई तो तमाशा निकला

नज़ीर अकबराबादी की ग़ज़लें

हम हाल तो कह सकते हैं अपना प कहें क्या
जब वो इधर आते हैं तो तन्हा नहीं आते

हम वो दरख़्त हैं कि जिसे दम-ब-दम अजल
अर्रह इधर दिखाती है ऊधर तबर क़ज़ा

मज़मून-ए-सर्द-मेहरी-ए-जानाँ रक़म करूँ
गर हाथ आए काग़ज़-ए-कश्मीर का वरक़

लिख लिख के ‘नज़ीर’ इस ग़ज़ल-ए-ताज़ा को ख़ूबाँ
रख लेंगे किताबों में ये रंग-ए-पर-ए-ताएर

मय भी है मीना भी है साग़र भी है साक़ी नहीं
दिल में आता है लगा दें आग मय-ख़ाने को हम

सुनो मैं ख़ूँ को अपने साथ ले आया हूँ और बाक़ी
चले आते हैं उठते बैठते लख़्त-ए-जिगर पीछे

मुंतज़िर उस के दिला ता-ब-कुजा बैठना
शाम हुई अब चलो सुब्ह फिर आ बैठना

मिरी इस चश्म-ए-तर से अब्र-ए-बाराँ को है क्या निस्बत
कि वो दरिया का पानी और ये ख़ून-ए-दिल है बरसाती

1 Comment

1 Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Most Popular

    To Top
    pg slot