General Knowledge

Nepotism Hindi Meaning Kya Hai – नेपोतिज्म का मतलब हिंदी में

अगर आप Nepotism का हिंदी मतलब जानना चाहते हैं तो हम आपको बताने वाले हैं की हिंदी में नेपोतिज्म को क्या कहते हैं !

नेपोतिज्म की परिभाषा

नेपोतिज्म का मतलब है भाई-भतीजावाद ! इसका ये मतलब हुआ की Nepotism उस हालात को कहते हैं जब अपने परिवार को ज्यादा तरजीह देकर नौकरी या कोई दूसरा फायदा दिया जाता है जिसमे योग्यता को आधार मानने के साथ साथ रिश्ते को भी आधार मान लिया जाता है !

अभी हाल में सैफ अली खान और कंगना रानावत के केस में ‘Nepotism’ शब्द के कारण काफी बातें उठी हैं !

Nepotism इन इंडिया

भारत में नेपोतिज्म का अक्सर मुदा उठाया जाता है ! फिल्म इंडस्ट्री, पॉलिटिक्स और बिज़नस में नेपोतिज्म सालों से चलता आ रहा है ! परिवारवाद का नाम इसलिए यहाँ काफी आम है !

So the meaning of Nepotism in hindi is परिवारवाद.

1 Comment

1 Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Most Popular

    To Top
    pg slot