हमारे कंप्यूटर में या मोबाइल में हमें अक्सर कई प्रकार के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है जैसे की हमारे कई डॉक्यूमेंट अलग-2 तरह के फाइल फॉर्मेट में होते है | हमारी कोई फाइल PDF, Doc, CRM, CDR, .xls, .csv, .txt फॉर्मेट में होती है इसीलिए अगर आप इन फाइल्स को लॉक करना चाहे तो किस तरह से करेंगे ? जिसके लिए हम आपको PDF File पर लॉक लगाने का तरीका बताते है जिसकी मदद से आप किसी भी PDF Document पर पासवर्ड लगा कर उसे प्रोटेक्ट कर सकते है |
PDF File Me Lock-Password Lagane Ka Tarika
नीचे बताये गए तरीके व स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपनी पीडीऍफ़ फाइल को पासवर्ड प्रोटेक्टेड बना सकते है :
Step 1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में smallpdf की वेबसाइट को ओपन करना है |
Step 2. उसके बाद वहां आपको Protect PDF नाम से ऑप्शन मिलता है उस पर टैप कर देना है जिसे आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करके भी कर सकते है – Protect PDF
Step 3. उसके बाद नया पेज ओपन होगा उसमे आपको Drop PDF here Choose file का ऑप्शन मिलता है आपको उस पर टैप करके अपनी PDF File को अपलोड करना है |
Step 4. जब आपकी PDF File अपलोड हो जाती है तो उसके बाद आप अपना सिक्योरिटी पासवर्ड daale जो आप अपनी PDF फाइल में रखना चाहते है
Step 5. आपको वह पासवर्ड दो बार लिखना है उसके बाद वहां आपको Encrypt PDF के ऑप्शन पर टैप कर देना है |
Step 6. उसके बाद आपके कंप्यूटर पर आपकी पीडीऍफ़ फाइल अपलोड होने लग जाएगी अपलोड होने के बाद आपकी स्क्रीन पर Download Now का ऑप्शन आता है आप उस ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड कर लेना है |
Step 7. उसके बाद जब आप अपनी उस पीडीऍफ़ फाइल को अपने कंप्यूटर में ओपन करते है तो वह पासवर्ड मांगता है आपको आपके द्वारा चुना गया पासवर्ड डालना है और उस फाइल को ओपन कर लेना है |
