वैलेंटाइन वीक में हर साल दूसरा दीन प्रोपोज़ Day के नाम से सेलिब्रेट होता हैं| इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक दुसरे को अपने मोहब्बत का Izhar करते हैं| इस साल 2020 में ये दिन 8 फरवरी को हैं| तो आइये हम आपको हमारे पोस्ट द्वारा कुछ ऐसे प्रोपोज़ डे Lovely, romantic, cute SMS बताएंगे जिन्हे आप अपने lover, hubby, secret crush, को भेजकर उनको (him/her) प्यार का इज़हार कर सकते हो ऑर शुभकामनाएँ दे सकते हो साथ ही शुभकामना संदेश भी भेज सकते हो।
Valentine Week Date 14th Feb को मनाया जाता है।हर साल दूसरा दिन purpose day होता हैं।
Propose Day Wishes for Girlfriend
Meri Prem Kahani Ka Kya Ajeeb Ending Tha,
Meri Prem Kahani Ka Kya Ajeeb Ending Tha…,
Maine Propose Kia Sms Se,
Kambakth Wo Uski Shadi Thak Pnding Tha
Tumko Mila Kya !!!🌹💖
Dil Dedo Kisi Ek Ko, Woh Bhi Kisi Nek Ko.
Yeh Koi Mandir Ka Parsad Nahi,
Jo Baant They Rahe Her Ek Ko.
Dil Denge Kissi Ik Ko Woh Bhee Kissi Nek Ko…
Jab Tak Girl Freind Nahi Pat Jaati, Propose Kerenge Her Ek Ko..
Deewana hun tera,mujhe inkaar nahi,
kaise keh dun ki mujhe tumse pyar nahi,
kuch shararat to teri nazro mein bhi thi,
main akela hi to iska gunehgar nahi…!!!❤
Fijao mein mehakti shaam ho tum,
Pyaar mein chalakta jaam ho tum,
Tumhe dil mein chupaye rakhte hain,
Meri zindagi ka dusra naam ho tum
Aapki Muskan Hamari Kamzori Hai,
Aapki muskan hamari kamzori hai,
Keh na pana hamari majboori hai,
Aap kyon nahi samajhte is jazbaat ko,
Kya khamoshiyon ko zuban dena Zaroori hai…
Chahatt nahi tanhaayi se darte hey,
Mohabbat se nahi rusvae seh darte hey,
Chahatt to bahot hey milhne ki tum seh,
Par milne ke baad judae seh darte hey.
Happy Propose Day Wishes for Boyfriend
मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
लड़का – Will you be my valentine ?
लड़की – नहीं
लड़का – क्यों ?
लड़की – क्युकी तुम बहुत गिरे हुए हो
लड़का शायराना अंदाज़ में –
प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता हैं
सच्चे दिल से साथ दे तोह नसीब भी बदल जाता हैं
प्यार की राहों पर गर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता हैं |
कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे
तन्हाई में तुम्हारी हम महफ़िल सजा देंगे
लबों पे तुम्हारी एक मुस्कान जगा देंगे
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
उस इज़हार के इंतज़ार में हम ज़िन्दगी गुजार देंगे
तुम अपनी चाहत का इज़हार जो करो
हमारी तरह ही हम तुम्हे दीवाना बना देंगे
कुछ दूर मेरे साथ चलो,
हम सारी कहानी कह देंगे,
समझे ना तुम जिसे आंखों से,
वो बात मुंह जबानी कह देंगे।।
हैपी प्रपोज डे🌹
तेरे नाम को होठों पे सजाया है मैंने,
तेरी रुह को अपने दिल में बसाया है मैंने,
दुनिया तुम्हें ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में बसाया है मैंने
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं….
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं
प्रपोज डे की शुभकामनाएं।
Best Wishes on Propose Day | Download
Expressing my love for you is difficult but trust me you are only one I need in my life. Would you be mine forever?
I can’t think of spending a day without you. I love you sweetheart. May we always remain together. Happy Propose Day!
When I saw you it was love at the first sight. So lucky to have you in my life. Happy Propose Day!
You have given a new meaning to my life sweetheart. Today I propose to you to be mine always. Happy Propose Day!
Today I profess my love for you from the bottom of my heart. Always be mine. Happy Propose Day, sweetheart
Today I kneel down in front of the most beautiful woman in the world and make a proposal. Would you be mine for ever. Happy Propose Day, sweetheart!
You aren’t the one I want to stay with you are the one without whom I can’t stay… Happy Propose Day!!
I want to say that I have fallen in love with you so deeply.. Will you be mine?… Happy Propose Day!
Propose Day Wishes for Husband / Wife
अपने पार्टनर/प्यार से इज़हार करवाने के लिए शायरी लिखी गई है जो की नीचे दी गई हैं ।
Mujhey Khamosh Rahon May Tera Saath Chahiye,
Tanha Hai Mera Haath Tera Haath Chahiye…
Junoon-E-Ishq Ko Teri Hi Sougaat Chahiye,
Mujhey Jeene Ke Liye Teri Hi Zaat Chahiye
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है.. कह ना पाना हमारी मजबूरी है.. आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को.. क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है।
जुदाई का वक़्त हमें बेक़रार करता है.. हमारे हालात हमें मजबूर करते हैं.. ज़रा हमारी आँखें तो पढ़ लो एक बार.. हम खुद कैसे कहें की आपसे बहुत प्यार करते हैं।
फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम.. प्यार में झलकता जाम हो तुम.. सीने में छुपाए फिरते है हम यादें तुम्हारी.. इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा.. तू जहाँ जहाँ जाएगी मैं वहाँ वहाँ आऊँगा.. साया तो छोड़ जाता है अँधेरे में साथ लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाऊँगा।
तन्हाइयों में उनको ही याद करते हैं.. वो सलामत रहे यही फरियाद करते है.. हम उनकी ही मोहबत का इंतज़ार करते है.. उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं।
दिल की आवाज को इजहार-ए-इश्क कहते हैं, झुकी निगाहों को इकरार-ए-इश्क कहते हैं, सिर्फ जुबां से कहना ही इजहार-ए-इश्क मोहब्बत नहीं होती, सिर्फ खामोशी से मुस्कराने को भी इकरारे-ए-इश्क कहते हैं
किसने कहा पगली तुझसे की हम तेरी खूबसूरती पर मरते है, हम तो उस अदा पर मरते है जिस अदा से तू हमे देखती है
Propose Day Greeting Card Images

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते..

दिल देदो किसी एक को…
Funny Propose Day Wishes
Comedy wishes भेजकर आप अपने लव को ऑर भी खुश कर सकते हैं।
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था
मेने प्रोपोज़ किया व्हाट्सप्प मैसेज से,
कम्भख्त वो उसकी शादी तक पेंडिंग था ٠٠••●●ღ ♥ ღ ٠••●●
कुछ दूर मेरे साथ चलो हम सारी कहानी कह देंगे
समझे ना तुम जिसे आँखों से वो बात मुँह जबानी कह देंगे
I love u my love… Happy propose day Sweety ٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●
आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में
रख देंगे हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो
मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
हैप्पी प्रोपोज़ डे ٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं….
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●
कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●
ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे
But plz be my valentine.. ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●
दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे
दू क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी ? ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●
तेरे दिल को सजायेंगे अपने अरमान
देकर तेरे लबो को हसाएंगे अपनी मुस्कान
देकर प्यार की कसम तुझे कबर से भी उठा लाएंगे
तेरे जिस्म में हम अपनी सारी जान देकर ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●
मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाईयो में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा
प्यार चाहिए हैप्पी प्रोपोज़ डे 2020 ٠٠••●●ღ ♥ ღ٠٠••●●
