आज के समय में हर व्यक्ति के पास अपना खुद का स्मार्टफोन होता है जिसकी वजह से लोगो को एक मोबाइल से बहुत जल्द ही मन भर जाता है इसीलिए वह मार्किट में आये हुए नए फीचर्स के मोबाइल खरीदने के लिए उत्सुक रहते है | मार्केट से नया मोबाइल खरीदना तो आसान होता है लेकिन अपने पुराने मोबाइल को मार्केट में किसी और व्यक्ति को बेचना बहुत मुश्किल काम है की आपको कहाँ से आपके पुराने मोबाइल फ़ोन के खरीददार मिलेगा ? इसीलिए हम आपको बताते है की आप किस तरह से अपने पुराने मोबाइल फ़ोन के लिए खरीददार ढूंढेंगे ? इसके बारे में जानने के लिए आप यहाँ से जानकारी पाए |
OLX Pe Bechna Hai
पुराने मोबाइल खरीदने व बेचने के लिए आप olx की मदद भी ले सकते है यह वेबसाइट आज के समय की सबसे अधिक यूज होने वाली वेबसाइट है इस पर आपको अपने फ़ोन का ऐड डालना होगा और उस पर आपके फ़ोन की कीमत के अनुसार आपको खरीददार मिल जाता है | आपको वहां अपना फ़ोन नंबर डालना होता है जिससे की आपके फ़ोन का खरीददार आपसे कांटेक्ट कर सकता है |इस पर आप purana mobile kharidna hai, purana saman sale, olx mobile, samsung j2 purana, purane mobile के बारे में भी जानकारी ले सकते है |
Mera Mobile Bechna Hai
अटेरोबे पुराण मोबाइल खरीदने व बेचने के लिए एक बेहतरीन वेबसाइट है जिस पर की आप आसानी से कोई भी पुराना मोबाइल अच्छी कीमत पर बेच सकते है या पुराना मोबाइल अच्छी कीमत पर खरीद या बेच सकते है | इसके लिए आपको www.atterobay.com वेबसाइट पर जाना होगा और लॉगिन करना होगा उसके बाद वहां आपसे आपके फोन के बारे में कुछ प्रश्न पूछे जाते है जैसे की आपका फ़ोन कितना पुराना है ? फ़ोन की क्या स्थिति है ? इत्यादि | जब आप अपने फ़ोन की डिटेल पूरी तरह से फिल कर देते है तो उसके बाद आपकी डिटेल जब कन्फर्म हो जाती है तब कंपनी आपको प्रोटेक्टिव पैकेजिंग भेजेगी जिसमे की आपको अपना फ़ोन पैक करके दे देना है |
उसके बाद आपके द्वारा बेचे जाने वाले फ़ोन को रुड़की के एक प्लांट में ले जाया जाता है वहां आपके फ़ोन की अच्छी तरह से जांच होने के बाद उसकी सही कीमत लगाई जाती है | उसके बाद कंपनी आपको कांटेक्ट करके आपके फ़ोन की कीमत आपको बताती है अगर आप उनके द्वारा बताये गए ऑफर से संतुष्ट होते है तो आपके फ़ोन की कीमत कंपनी आपको चेक द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से सेंड कर देती है | इस पूरी प्रोसेस को कम्पलीट होने में कम से कम दो से तीन का समय लगता है |
Murana Mobile Sale
कैशीफाई एप भी पुराना मोबाइल खरीदने या बेचने के लिए एक बहुत अच्छा साधन है इसमें आपको एक अच्छी सुविधा यह मिलती है की आपको अपने फ़ोन को चेक करवाने के लिए कही भी भेजना नहीं पड़ता है | इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको अपना मोबाइल बेचने के लिए सबसे पहले इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा उसके बाद उसे इनस्टॉल कर लीजिये फिर पूरा काम बस वही एप्लीकेशन करती है |
इस एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद आपको अपनी डिवाइस का नाम डालना होगा उसके बाद आपको वहां बताये गए निर्देशों का पालन करना होगा | उसके बाद अगले ऑप्शन में से आपके फ़ोन ब्लूटूथ, बैटरी, वाई-फाई और जीपीएस जैसे फीचर्स की जांच होती है जिसके लिए आपको निर्देशों को फॉलो करना जरुरी है उसके बाद आपको कॉल पर बात करने को कहा जायेगा ताकि आपके फ़ोन के माइक्रोफोन व स्पीकर की जांच हो सके |
जब आप इस प्रोसेस को कम्पलीट कर लेते है तो उसके बाद कैशीफाई बटन पर क्लिक कर दे उसके बाद आपके फ़ोन की जांच हो चुकी है तो जब आपके फ़ोन के लिए विक्रेता मिल जाता है कंपनी तभी आपके फ़ोन को आपके यहाँ से पिक करती है व वही आपको आपके मोबाइल की कीमत दे देती है |
