Government Services

एसएसओ आईडी लॉगिन कैसे करें – Rajasthan SSO ID Login

rajsso

राजस्थान के नागरिकों को पहले अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अलग-अलग माध्यम से उनमें आवदेन करना पढता था। इस समस्या को देखते हुए राजस्थान की राज्य सरकार ने एससओ सरकारी वेबसाइट (SSO online government portal) को शुरू किया है। इस portal की मदद से राजस्थान के नागरिक सारी राजस्थान की सरकारी योजनाएं व इ-सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस SSO online portal का इस्तेमाल करने के लिए नागरिकों को SSO Login ID की आवश्यकता होगी। 

राजस्थान के नागरिक SSO Login ID को SSO online Portal पर registration करके प्राप्त कर सकते हैं। अब राजस्थान के नागरिक सिर्फ एक ही Login ID की सहायता सी विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं जैसे इ-मित्र ,भामाशाह कार्ड सेवा ,राजस्थान रोजगार सेवा , भर्तियों के लिए ऑनलाइन फॉर्म, ऑनलाइन पैसे निकलना और डालना ,बिजली का बिल जमा करना ,पानी का बिल जमा करना आदि सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। अपना SSO Online Registration करने के लिए नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें। 

राजस्थान Online SSO Portal ID  Overview

योजना का नामRajasthan SSO ID Login and Registration
योजना का प्रकारराजस्थान राज्य सरकार योजना 2021 
उद्देश्यराजस्थान के नागरिकों को online सेवाएं उपलब्ध करना
विभागOne Digital Identity for All Applications
आधिकारिक वेबसाइटhttps://sso.rajasthan.gov.in

E-Mitra SSO ID Rajasthan Citizen Registration Methods

जो नागरिक अपनी SSO ID को create करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह निम्नलिखित चार विकल्पों का इस्तेमाल करके अपना registration कर सकते हैं:

  • भामाशाह कार्ड का प्रयोग करके। 
  • आधार कार्ड का इस्तेमाल करके। 
  • फेसबुक आईडी (Facebook ID) का प्रयोग करके रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
  • गूगल अकाउंट (Google Account) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

How to do Rajasthan SSO ID Registration 2021 Online? – Citizen Registration

राजस्थान SSO Portal पर registration करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:

  • सबसे पहले आपको Rajasthan SSO Portal की आधिकारिक website को दिए गए link https://sso.rajasthan.gov.in/signin की सहायता से open करें। 
  • इसके बाद आपके screen पर SSO portal का homepage खुल जाएगा। होमपेज पर आपको registration के option पर click करना है।

sso id login

  • फिर आपकी screen पर रजिस्ट्रेशन के तीन विकल्प सामने आएंगे – Citizen, Udhyog और Govt. Employee.
  • इसके बाद आप Citizen के विकल्प को चुनें। 
  • आप राजस्थान के नागरिक होने के तहत Rajasthan SSO Portal पर भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, फेसबुक आईडी (Facebook ID) व गूगल अकाउंट (Google Account) की सहयता से registration कर सकते हैं। 
  • आप अपने सुविधा अनुसार किसी एक विकल्प को चुनें फिर आपकी screen पर एक आवेदन फॉर्म आ जायेगा। 
  • इसके बाद आवेदन form को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरें और “update” के button पर click करें।

इस प्रकार आप अपने registration, राजस्थान SSO पोर्टल पर कर सकेंगे।

Udhyog Rajasthan SSO ID Registration 2021

राजस्थान SSO portal पर Udhyog (Business) Registration करने के लिए नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें:

  • सबसे पहले आप SSO Portal की official website https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर visit करें। 
  • इसके बाद homescreen पर रजिस्ट्रेशन के option पर क्लिक करें । 
  • अब आपके सामने Udhyog registration का विकल्प आएगा, उस पर click करें। 
  • अब आपके सामने BRN (Business Registration Number) का बटन दिखाई देगा, उस पर click करें और अपना BRN number enter करें। 
  • इसके बाद आपकी screen पर आवेदन form खुल जायेगा, उसको ध्यानपूर्वक पढ़कर भर दें। 
  • फिर आखिर में अपडेट के button पर click कर दें।

Create Rajasthan SSO ID Registration Online for Government Employees

  • सर्वप्रथम आप Rajasthan SSO Portal की official website https://sso.rajasthan.gov.in/signin को अपने device के browser में खोलें। 
  • इसके बाद आपके screen पर एक नया पेज खुल जायेगा, उस पर “Registration” के button पर click करें। 
  • अब Govt. Employee के विकल्प पर click करें। 
  • इसके बाद अपने SIPF के बटन पर click करें और SIPF number password के साथ enter करें।  
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जायेगा जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़कर भर सकते हैं। 
  • फिर आप update के button पर क्लिक करें। 

E-Mitra Rajasthan SSO ID Login 2021

एसएसओ ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए steps और follow करें:

  • सबसे पहले अपने device के browser में Rajasthan SSO online portal https://sso.rajasthan.gov.in/signin की आधिकारिक website open करें। 
  • इसके बाद आपकी screen पर portal का homepage खुल जायेगा। 
  • अब आप Login के option पर click करें। 
  • फिर आप पूँछी हुई login details enter करें जैसे Digital SSOID व password।  
  • आखिर में login के button पर click करें। 

इस प्रकार से आप Rajasthan SSO online portal पर login कर सकेंगे।+

राजस्थान ऑनलाइन SSO पोर्टल ID के लाभ – Benefits

  • इस SSO ID का उपयोग करके राजस्थान के नागरिक किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। 
  • एसएसओ आईडी की सहायता से आप बिजली के बिल का भुगतान और पानी के  बिल का भुगतान भी कर सकते हैं। 
  • SSO ID के रजिस्ट्रेशन के बाद आप कई सरकारी विभाग जैसे ई-मंडी ,सूचना का अधिकार में भी पंजीकरण कर सकते हैं। 
  • SSO के पोर्टल पर आप कई तरह की ऑनलाइन सेवाएं जैसे आधार कार्ड, छात्रवृति, व्यापार पंजीकरण, भामाशाह आदि के लिए पंजीकरण पर सकते हैं। 

राजस्थान SSO online Portal पर प्रमुख उपलब्ध सेवाएं – Available Services

  • शस्त्र लाइसेंस के लिए एसएसओ आईडी
  • कारीगर पंजीकरण
  • उपस्थिति MIS
  • बैंक पत्राचार
  • भामाशाह
  • ई-सखी
  • ई-Tulaman
  • जीएसपी कंसल्टेंसी, जीएसटी होम पोर्टल
  • ई-लाइब्रेरी, ई-मित्रा और ई-मित्रा रिपोर्ट
  • BPAS (UDH)
  • BRSY, BSBY
  • ईबेबाजार, ई-देवस्थान, ईएचआर, ईआईडी
  • ई-लर्निंग, इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टरेट
  • व्यवसाय पंजीकरण
  • परिवर्तन के लिए चुनौती,
  • CHMS
  • DCEAPP
  • बालक
  • उच्च तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा (HTE)
  • IFMS-RajSSP
  • एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली (IHMS)
  • मैं शुरू करता हूँ
  • आईटीआई एपीपी
  • नौकरी मेला
  • श्रम विभाग प्रबंधन प्रणाली (एलडीएमएस)
  • स्थानीय स्व सरकार (एलएसजी)

SSO ID Registration 2021 के लिए जरुरी दस्तावेज़ – Required Documents

  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • फेसबुक का उपयोग करके
  • गूगल का उपयोग करके
  • बी आर एनका उपयोग करके (बिज़नेस के लिए )
  • एस आई पी एफ आईडी (सरकारी कर्मचारियों के लिए )

How to download Rajasthan SSO ID android app 2021?

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Google Play Store को ओपन करें। 
  • इसके बाद आप search bar में Rajasthan SSO ID टाइप करे search करें। 
  • इसके बाद आपके सामने कई सारे apps के सूची आ जाएगी। 
  • सूची में से आप सबसे पहले वाले result पर click करें। 
  • अब आप install के बटन पर click करें। 
  • Installation समाप्त होते ही आप app में login कर उसका उपयोग कर सकेंगे।

Rajasthan SSO ID online portal Helpline Details

किसी भी राजस्थान के नागरिक को SSO ID Login में किसी भी तरह की समस्या आ जाती है तो वे हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं या फिर E mail के माध्यम से भी अपनी परेशानी हल कर सकते हैं। इस प्रकार से राजस्थान के नागरिक निम्नलिखित माध्यम के द्वारा हेल्प ले सकते हैं:

Email ID: sso@rajasthan.gov.in
Helpline Number: 0141-2925554, 0141-2925555

Rajasthan Single Sign On (SSO) ID से जुड़े कुछ सवाल – FAQ

  • SSO rajasthan ID का password खो जाने पर क्या करें?
  • आप वेबसाइट पर visit कर forget password से अपना पासवर्ड फिर से बना सकते है। फॉरगेट पासवर्ड पर click करने पर आप फ़ोन या आपके E-mail पर प्राप्त होने वाले OTP की सहायता से पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।
  • SSO ID से admit card कैसे निकालें?
  • राजस्थान SSO ID की सहायता सेआप आसानी से एसएसओ ID Admit Card निकाल सकते हैं। साथ ही आप sso rajasthan epass भी प्राप्त कर सकते हैं। बस आपको Rajasthan Single Sign On Portal पर लॉगिन करना होगा।
  • Digital SSO id / Username को कैसे बदलें ?
  • SSO ID username को बदलने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https //sso.rajasthan.gov.in पर जाकर सबसे पहले आप login करें। उसके बाद, अपने प्रोफाइल में क्लिक करके “Change Username & Password” विकल्प पर क्लिक करें और अपने नया username set करें। 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
pg slot