रमजान का महीना मुस्लिम धर्म के लोगो के लिए बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण होता है और इस दिन को वह लोग पवित्र दिन मानते है रमजान का महीना पुरे 30 दिन का होता है और इस दिन सभी इस्लाम धर्म के लोग पूरी श्रद्धा के साथ अल्लाह की इबादत करते है और भूखे प्यासे रह कर रोज़ा रखते है जिससे की अल्लाह खुश होते है और उन्हें मनोकामना पूरी करते है | साल 2022 में रमजान का महीना 05 मई से शुरू होगा तथा 1 जून को आखिरी रोज़ा रखा जायेगा रमज़ान के महीने के आखिरी दिन रत में ईद का चाँद दिखाई देता है और उसी ईद मनाई जाती है | इस दिन की शुभकामनाए देने के लिए आप कुछ बेहतरीन विशिंग मैसेज हमारे माध्यम से जान सकते है |
Ramzan Wishes to Friends
अगर आप ramzan mubarak ki dua, advance ramadan mubarak images, ramzan mubarak ki fazilat, ramzan 1st jumma mubarak, ramzan mubarak ka wazifa, ramzan mubarak ka chand, ramzan mubarak to all my friends, रमजान मुबारक के गाने, ramzan mubarak ke sms, ramzan mubarak ka pehla ashra, रमजान की मुबारकवाद के बारे में जानकारी यहाँ से जान सकते है :
चाँद से रोशन हो रमज़ान तुम्हारा
इबादत से भर जाए रोज़ा तुम्हारा
हर नमाज़ हो कबूल आपकी
बस यही दुआ है खुदा से हमारी
आप सभी को रमज़ान मुबारक
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको रमज़ान का महीना
ये पैगाम हमने सिर्फ आपको भेजा है
कितनी जल्दी ये अरमान गुजर जाता है
प्यास लगती नहीं इफ्तार गुजर जाता है
हम सब गुनहगारों की मगफिरत करे अल्लाह
इबादत होती नहीं और रमज़ान गुज़र जाता है
रमज़ान की हार्दिक बधाई
Ramadan Wishes in Advance – Ramadan Greeting in Hindi
रमज़ान का चाँद दिखा
रोज़े की दुआ मांगी
रोशन सितारा दिखा
आप की खैरियत की दुआ मांगी
कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना
कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाये तो बताना
रमज़ान मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे
कोई हमारी तरह कहे तो बताना
आसमां पे नया चाँद है आया
सारा आलम ख़ुशी से जगमगाया
हो रही है सहर-ओ-इफ्तार की तैयारी
सज रही है दुआओं की सवारी
पूरे हो आपके हर दिल के अरमान
मुबारक हो आप सब को प्यारा रमज़ान
Ramadan Wishes Quotes in Hindi
अगर आप ramadan status for whatsapp in hindi, ramadan status in hindi, ramzan wishes in telugu, ramadan greeting, ramadan greetings 2022, रमजान मुबारक शायरी, ramzan eid mubarak, ramadan mubarak images in hindi, ramzan mubarak sms, ramzan mubarak ki photos, ramzan mubarak in hindi के बारे में जानकारी यहाँ से जान सकते है :
हम आपके दिल में रहते है
इसलिए हर दर्द सहते हैं
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले
हैप्पी रमज़ान मुबारक कहते हैं
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे ग़म तुम्हें जाए भूल
चारों तरफ फैलाओं खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे
मुबारक हो रमज़ान
रमज़ान में हो जाए सबकी मुराद पूरी
मिले सबको ढेरों खुशियां
ना रहे कोई इच्छा अधूरी
Ramzan Best Wishes in Hindi – How to Wish Ramadan in Hindi
रात को नया चाँद मुबारक
चाँद को चांदनी मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आप सब को हमारी तरफ से
रमज़ान मुबारक
हम आप की याद मे उदास हैं,
बस आप से मिलने की आस है,
चाहे दोस्त कितने ही क्यों ना हो,
मेरे लिए तो आप ही सब से खास हैं…
सुबह सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,
पहनलो आज सबसे अच्छा सा कोई ड्रेस,
दोस्तों के साथ अब चलो घूमने,
ईद मुबारक करो सबको जो आए सामने…
तुमको भी ईद मुबारक !
Ramzan Wishes HD Images – Ramzan HD Wishes
रमज़ान आया है, रमज़ान आया है
रहमतों की बरकतों का महीना आया है
लूट लो नेकियाँ जितना लूट सकते हो
पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया हैं।
खुशिया नसीब हो जन्नत क़रीब हो,
तू चाहे जिसे वो तेरे क़रीब हो,
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का,
मक्का और मदीना की तुझे ज़ियारत नसीब हो…
ईद मुबारक हो फ्रेंड…
सुनहरी धुप बरसात के बाद
थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद
उसी तरह यह रमज़ान मुबारक हो
पिछले रमज़ान के बाद
Ramzan Mubarak Wishes in Hindi
ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम ना हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम ना हो,
ऐसा ईद का दिन आप को हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई दुःख कोई गम पास ना हो…
ईद मुबारक !
आसमान पे नया चाँद है आया,
सारा आलम ख़ुशी से जगमगाया,
हो रही है Saher-O-Aftar की तय्यारी,
सज रही हैं दुआओं की सवारी,
पूरे हों आपके हर दिलके अरमान,
मुबारक हो आप सब को प्यारा रमजान…!
ईद मुबारक हो आपको,
ढेर सारी तारीफ और खुशियाँ मिले आपको,
But, जब EIDI मिले आपको तो प्लीज…
आप याद करना सिर्फ हमको!!!
Ramadan Dua SMS in Hindi – Ramzan Shayari SMS
अगर आप किसी भी कक्षा जैसे Class 1, Class 2, Class 3, Class 4, Class 5, Class 6, Class 7, Class 8, Class 9, Class 10, Class 11, Class 12 के लिए अन्य भाषाओ जैसे Hindi, Kannada, Malayalam, Marathi, Telugu, Urdu, Tamil, Gujarati, Punjabi, Nepali, English Language Font 120 Words, 140 Character के 3D HD Image, Wallpapers, Photos, Pictures, Pics Free Download के बारे में जानना चाहे तो यहाँ से जान सकते है :
बादल से बादल मिलते है
तो बारीश होती है..
दोस्त से दोस्त मिलते है,
तो ईद होती है…
ईद मुबारक दोस्त!
चाँद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा,
हर रोज़ा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी,
यही अल्लाह से है दुआ हमारी…!
सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल
दुनिया के सारे ग़म तुम्हें जाए भूल
चारो तरफ फैलाओं खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ मुबारक हो तुम्हें रमज़ान
Ramadan Wishes Messages in Hindi
किसी का ईमान कभी रोशन न होता,
आगोश में मुसलमान के अगर क़ुरान न होता,
दुनिया न समझ पाती कभी भूक और प्यास की कीमत,
अगर १२ महीनों मे १ रमजान न होता…
आज के दिन क्या घटा छायी है,
चारो और खुशियों की फ़िज़ा छायी है,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को,
तुम भी कर लो बंदगी आज ईद आई है…
दोस्ताना कम से कम इतना
बरकरार रखो कि,
मजहब बीच में न आये..
कभी तुम उसे मंदिर तक छोड दो,
कभी वो तुम्हे मस्जिद छोड आये…!!
Ramadan Mubarak Wishes in Hindi
ए चाँद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना,
ख़ुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब वो देखे तुझे बाहर आकर,
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना…
Be-Zabano Ko Jab Wo Zaban Deta Hai
Parhen Ko Phir Wo Quraan Deta Hai
Bakhshne Pe Aaye Jab Ummat ke Gunaho Ko
Tohfey Mein Gunahgaro Ko Ramzan Deta Hai
Ramzan Greetings SMS In Hindi
Momino!
RAMADAN Kareeb Hai.
Aap Sab Se Request Hai
Ke Apne Mobile Mein Saved
Jokes, Pics, Girls No.s
Delete Karne Se Pehle
Mujhe send Kare.
Chand suraj aur ye taare
Kehne aaye hai tumko saare
Ramzan mein roze ki maango dua
Aur samjho har sapna hai poora hua
Ramzan Mubarak
Ramzan Eid Wishes in Hindi – Ramzan Eid Mubarak Wishes in Hindi
Jisne bana diya har ghar ko Gulistaan,
Chala jaayega kuch dino mein ye Mehmaan,
Tohfe mein ye diye ja raha hai Eid Sabko
Alvida Alvida Mah-ae-Ramzan.
Ramzan ka mubarak mahina,
Allah ki ibaadat ka mahina
Mohabbat us mabood ki,
Ahmiyat us khudai ilm ki.
Yahi hai rah-e-khudai ka mahina.
