Games

Rashtramandal Khel List 2018 – Commonwealth Games List in Hindi – Sports, Venues, Host Cities, Medals, Winners, Rank List

Rashtramandal Khel List 2018

कामनवेल्थ गेम्स 4 साल में एक बार होने वाले वह खेल होते है जिसमे की कई देशो के खिलाडी भाग लेते है इन गेम्स में कई तरह के खेल शामिल किये जाते है | | साल 2018 में कामनवेल्थ गेम्स 4 अप्रैल 2018 से 15 अप्रैल 2018 में आयोजित किये जायेंगे | इसे हम XXI Commonwealth Games तथा अभी यह Queensland में आयोजित हो रहा है इसी वजह से इसे Gold Coast 2018 के नाम से भी जानते है | इसीलिए हम आपको राष्ट्रमंडल खेल या कामनवेल्थ गेम्स के बारे में बताते है की इनमे किस तरह के खेल खिलाये जाते है तथा इनमे कौन-2 से देश भाग लेती है | इन सबकी पूरी जानकारी जानने के लिए आप यहाँ से जान सकते है |

Commonwealth Games Medal List

4 नवंबर 2017 को आयोजित चैरिटी उत्सव में, खेलों के लिए पदक आधिकारिक तौर पर अनावरण किया गया था। ऑस्ट्रेलियाई स्वदेशी कलाकार डेलेवे कॉकटू-कोलिन्स ने पदक डिजाइन किए, जबकि रॉयल ऑस्ट्रेलियन मिंट ने उन्हें उत्पादित किया था। पदक का डिजाइन स्वर्गीय संस्कृति के साथ गोल्ड कोस्ट के समुद्र तट से प्रेरित था।

इसके अलावा कॉकटू-कॉलिन्स ने बताया की, “पदक डिजाइन नरम रेत लाइनों का प्रतिनिधित्व करता है जो प्रत्येक ज्वार और तरंग के साथ बदलते हैं, जो एथलेटिक उपलब्धि के प्रतीक भी हैं, ज्वार का लगातार परिवर्तन एथलीटों में विकास का प्रतिनिधित्व करता है जो अपनी पहचान बना रहे हैं, रिकॉर्ड्स बनाये जाते हैं और विशेष क्षण उत्साह का जश्न मनाया जाता है ” खिलाड़ियों के लिए लगभग 1500 पदक वितरित किए गए थे और प्रत्येक मैडल लगभग 63 मिलीमीटर व्यास में थे। मेडल्स का वजन लगभग 138 और 163 ग्राम का है |

Commonwealth Games List of Venues

कामनवेल्थ गेम्स होस्टिंग के लिए बोली लगायी जाती है बोली के आधार पर वोटिंग होती है और वह वोटिंग जो कंट्री जीत जाती है उस कंट्री को कामनवेल्थ गेम्स की होस्टिंग मिल जाती है साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया में ही कामनवेल्थ गेम्स का आयोजन किया जायेगा :

2018 Commonwealth Games bidding results
CityCountryVotes
Gold Coast CityAustralia43
HambantotaSri Lanka27

Commonwealth Games List in Hindi

Commonwealth Games List of Sports

कामनवेल्थ गेम्स में खेले जाने वाले निम्नलिखित गेम्स है जिसमे की आपको उसी के अनुसार मैडल दिए जाते है जिसकी जानकारी आप नीचे पढ़ सकते है :

  1. Aquatics
  2. Diving (10)
  3. Swimming (50)
  4. Athletics (58)
  5. Badminton (6)
  6. Basketball (2)
  7. Beach volleyball (2)
  8. Boxing (16)
  9. Cycling
  10. Mountain biking (2)
  11. Road (4)
  12. Track (20)
  13. Gymnastics
  14. Artistic (14)
  15. Rhythmic (6)
  16. Hockey (2)
  17. Lawn bowls (10)
  18. Netball (1)
  19. Rugby sevens (2)
  20. Shooting (19)
  21. Squash (5)
  22. Table tennis (9)
  23. Triathlon (5)
  24. Weightlifting (16)
  25. Powerlifting (4)
  26. Wrestling (12)
1 Comment

1 Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Most Popular

    To Top
    pg slot