26 january 2022: Republic Day के दिन भारत का संविधान लिखा गया था इसलिए इस दिन को हमारे देश के आत्मगौरव व सम्मान से भी जोड़ा जाता है और सम्पूर्ण भारत में इस दिन गणतंत्र दिवस मनाया जाता है |15 अगस्त 1947 में जब भारत को ब्रिटिश शाशन से आज़ादी मिली थी उस समय भारत का कोई स्थायी संविधान नहीं था |Bharat के पहले राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद ने Government House में 26 जनवरी 1950 को शपथ ली थी।
इसकी शुरुआत 26 जनवरी 1950 को हुई थी जब भारत सरकार अधिनियम को हटाकर भारत के संविधान को लागू किया तभी से इस दिन को देश के संविधान एवं Gantantra Diwas के प्रति सम्मान प्रकट करने के उपलक्ष में इस दिन हर साल गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं |
Republic day shayari in hindi
गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है: भारत में गणतंत्र और संविधान की स्थापना के उपलक्ष में यह दिन मनाया जाता है | गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है: भारत में गणतंत्र और संविधान की स्थापना के उपलक्ष में यह दिन मनाया जाता है | 73rd रिपब्लिक डे पर भाषण एवं रिपब्लिक डे एस्से कम्पटीशन भारत के बहुत से स्कूल एवं विश्विद्यालय में होते है जिसमे आप कविता की भी जानकारी दे सकते है जिससे आप कम्पटीशन में यूज़ कर सकते है|
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए,
रखते है हम वो हौसले भी,
जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए।
देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
ये नफरत बुरी न पालो इसे,
दिलों में खलिश है निकालो इसे,
न तेरा न मेरा न इसका न उसका,
ये वतन है हम सब का बचा लो इसे|
देश भक्तो की बलिदान से स्वतण्त्र हुए है हम
कोई पूछे कोन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम।।
Jaan To Kardi Humne Watan Ke Naam Par
Shann To Kardi Humne Watan Ke Naam Par
Kurbaaniyo Se Payi Hai Humne Aazadi
Hamara Watan To Lakho Me Ek Hai
Aan Bhi Kardi Humne Watan Ke Naam Par.
” इतना सुन्दर जीवन दिया हमें
कई लोगो की कुर्बानी ने
फेशन ने अँधा कर दिया हमे
जोश भरी जवानी में
क्या समझेंगे हम मौल इस आजादी का
कभी सहा नहीं दर्द हमने गुलामी का।”
” मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा
दिल तो क्या जान भी इस पर निछावर करूँगा
अगर मिले मौका देश के काम आने का
तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा।”
” भारत माता तेरी गाथा,
सबसे ऊँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाये,
दे तुझको हम सब सम्मान |
भारत माता की जय. “
” आज़ादी की कभी शाम नही होने देंगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नही दोंगे,
बची हो जो एक बूँद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नही होने देंगे “
26 january in hindi shayari
देशभक्तों से ही देश की शान है, देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल है यारो, जिस देश का नाम हिंदुस्तान है.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
“नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के”
” आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुश नशीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है | “
R-Day wishes images
Republic day wishes
” आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,
अपना गणतन्त्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये.
आप सभी को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए “
” असली गणतन्त्र तभी बनता है
जब सविधान से निकलकर आम
लोगों की जिन्दगी में शामिल हो जाए
आओ कुछ ऐसा कर दिखाएँ की सब को
हम पर मान हो जाए |
गणतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं “
गणतंत्र दिवस स्टेटस
” कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत मा का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में । “
” इतना ही कहना काफी नही भारत हमारा मान है,
अपना फ़र्ज़ निभाओ देश कहे हम उसकी शान है | “
गणतंत्र दिवस बधाई संदेश
” हम हाथ मिलाना भी जानते है..उखाड़ना भी… हम गांधी जी को भी पूजते है
और चंद्रशेखर आज़ाद को भी… वन्देमातरम !! जय हिन्द !!
” तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो
इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है ||
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं”
Quotes in english
” This Republic Day let’s wish for a safe and
happy life of all citizens. Happy Republic Day “
” The change you want to see in the country
is going to begin with you. Happy Republic Day “
Happy republic day quote
” Don’t just wish but also spread the words of freedom
fighters today. Happy Republic Day “
” May our actions demonstrate our love for
the nation. Happy Republic Day. “
Republic day quotes india
“The Almighty In The Most High Grants
Liberty Only To Those Who Love It,
And Are Always Ready To Defend It.”
“Saluting India! Where each bud blooms
in its true colors where each day is celebration of
unity harmony and synthesis. Happy Republic day”
Republic day message in hindi
” भारत की पहचान हो तुम,
जम्मू की जान हो तुम, सरहद का अरमान हो तुम,
दिल्ली का दिल हो तुम,
और भारत का नाम हो तुम ||
भारत माता की जय, वन्दे मातरम् “
” आज सलाम है उन वीरो को
जिनके कारण ये दिन आता है,
वो माँ खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चो का
देश के काम आता है… “
Hindi sms
” देश भक्तो के बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम,
कोई पूछे कोन हो तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय है हम |
हैप्पी गणतंत्र दिवस “
“खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है |”
गणतंत्र दिवस मैसेज
” आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे,
जब भी जरूरत होगी देश के लिए जान भी लुटा देंगे,
भारत पर कोई भी आंच न आने देंगे ||
भारत माता की जय. “
” देश भक्तो के बलिदान से,
स्वतन्त्र हुए है हम
कोई पूछे कोन हो, तो गर्व से
कहेंगे भारतीय है हम
गणतंत्र दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाये. “
गणतंत्र दिवस नारे
” कश्मीर से कन्याकुमारी, भारत माता एक हमारी।”
” देश भक्तों के बलिदान से, स्वातंत्र्य हुए है हम। कोई
पूछे कोन हो, तो गर्व से कहेंगे इंडियन है हम।”
Shayari in hindi language
” वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है जान एक है हमारी,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी |
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें. “
“चलो फिर से खुद को जागते है,
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहिदो के लहू से,
ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है |
आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.”
Shayari in english
Freedom In The Mind,
Strength In The Words,
Pureness In Our Blood,
Pride In Our Souls,
Zeal In Our Hearts,
Let’s Salute Our India On Republic Day
Let Every Teacher Teach
The Student How To Love This Nation,
Let Every Parent Instill
In His Or Her Sons And Daughters
The Beauty Of Our Nation.
रिपब्लिक डे शायरी
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता
Republic day wishes in english
“We are Indians, firstly and lastly”
“A nation’s culture resides in the
hearts and in the soul of its people.”
Wishes in hindi
“अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत, पर
हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।”
” ये आन तिरंगा है, ये शान तिरंगा है,
अरमान तिरंगा है, अभिमान तिरंगा है,
मेरी जान तिंरगा है… “
Sms in hindi
” कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत मा का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में । “
” हमारी जुबां भी हमारी गोली की तरह… दुश्मनों से सीधी बात करती है…
Wishing you all a very Happy Republic day”
Sms in english
” Democracy means nothing if people are not
able to work the democracy for the common good.”
” Thousands laid down their lives so that our country
breath this day — never forget their sacrifice”
Sms in marathi
“आमचा देश स्वतंत्र देश असेल
केवळ इतकेच काळ हे शूरवीरांचे घर आहे.”
“आमच्या पूर्वजांनी त्यांचे जीवन समर्पित केले आहे
हा देश, म्हणून हा श्वास घेण्याचा दिवस आहे”
Wishes quotes
” As We Match Out
In The Spirit Of Brotherhood And Nationhood,
Let Us Not Forget To Defend
The Colors Of Our Flag With All We Have.
Happy Republic Day”
” ये बात हवाओ को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की…
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना |”
Shayari in hindi font
“जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता”
“कहने से बड़ी-बड़ी बातें कुछ नहीं मिल जाएगा
जो है, जैसा है सब वैसा हीं रह जाएगा
सो चुके इस समाज को फिर से हमें जगाना है
आओ मिल कर के हम सब को प्यारा हिन्दुस्तान बनाना है”
Status in hindi
Lets give you information about 26 january republic day shayari, ki shayari, sms hindi, 26 january republic day sms, quote in hindi, quote in english, indian republic day quote, quotes by great personalities, quotes images, status hindi, status videos, status in english, status for whatsapp, रिपब्लिक डे स्टेटस, status download, रिपब्लिक डे स्टेटस हिंदी, status images, wish quotes, wishes with my photo, etc
” ये आन तिरंगा है, ये शान तिरंगा है,
अरमान तिरंगा है, अभिमान तिरंगा है,
मेरी जान तिंरगा है…
” आज सलाम है उन वीरो को
जिनके कारण ये दिन आता है,
वो माँ खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चो का
देश के काम आता है… “
Status in marathi
“आपण एकत्र राहणे शिकले पाहिजे
भाऊ किंवा मूर्ख म्हणून एकत्र नाश.”
“आपल्यातील सुवर्ण वारसा लक्षात ठेवा
देशाचा भाग असल्याचा अभिमान वाटतो”
ऊपर हमने आपको 26 जनवरी की शायरी, के नारे, स्टेटस, republic day message in english, india, sms, in malayalam, in hindi, in marathi, shayari hindi, shayari in urdu, रिपब्लिक डे शायरी इन हिंदी, shayari images, wish gif, wish with name, गणतंत्र दिवस पर शायरी, पर शेर, शुभकामनाएं, की शायरियां, की शायरी, शायरी, शुभकामनाएं संदेश, संदेश, शुभकामना संदेश आदि की जानकारी दी है जिसे आप किसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, मराठी, गुजराती, Urdu, उर्दू, English, sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल 2016, 2017, 2018, 2019, 2021, 2022 का full collection जिसे आप अपने friends & family whatsapp, facebook (fb) व instagram पर share कर सकते है|
