हैप्पी रोज डे 2022: वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है Rose day. हर साल Rose Day Date 7th Feb की होती है । इस दिन GF, BF एक दूसरे को Rose देते है । आप अपने Partner को गुलाब देकर अपना Love Express कर सकते है । आज हम आपके लिए बेहतरीन Rose Day Ki Shayari लाए है जिन्हे आप अपने Hubby या Spouse,partner को Happy Rose Day quotes, rose day status hindi 2022 शुभकामनाएँ दे सकते है । इन शायरियों को आप अपने Crush को Hindi के साथ-साथ in English और In Urdu में with HD Photo भी Download कर सकते है। और साथ ही आप उन्हे funny शायरी भी भेज सकते हैं।
Shayari On Rose Day | रोज डे पर शायरी
Rose Day Kab hai ? Roj Day Every Year 7 फरवरी को मनाया जाता है । ये Valentine Week का First Day होता है ।
rose message in hindi 2 line
दिन में आने लगे हैं ख़्वाब मुझे
उस ने भेजा है इक गुलाब मुझे
गुलशन का हर एक गुलाब परखा हमने,
फिर चुना एक गुलाब है।
लाये बड़े प्यार से है जिसके लिए,
वो खुद एक खूबसूरत गुलाब है।।
गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे,
जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे।
तुम इन्हें रखना संभाल के सनम,
यही भरे है प्यार से हमारे।।
Gulaab Shayari (gulab status in hindi)
एक Rose –;–;<-<@
उनके लिए जो मिलते नहीं रोज़ रोज़,
मगर याद आते हैं हर रोज़।।
हैप्पी रोज़ डे
किसने कहा पगली तुझसे कि हम तेरी खूबसूरती पर मरते हैं,
हम तो तेरी गुलाबी आँखों पर मरते हैं, जिस अदा से तू हमें देखती है।।
आप मिलते नहीं रोज रोज,
आपकी याद आती है हर रोज,
हमने भेजा है रेड रोज,
जो आपको हमारी याद दिलायेगा हर रोज।।
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन मेरी ज़िन्दगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम।।
Happy Rose Day
तेरी हर अदा महोब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई सदियों सी लगती है,
पहले नई सोचा था अब सोचने लगा हूँ,
ज़िन्दगी की हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है।।
गुलाब का दिन मुबारक हो🌹❤
मेरा हर ख्वाब आज हक़ीक़त बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मुहब्बत की शरुआत बन जाये।।
इकरार में शब्दों की एहमियत नहीं होती,
दिल के जज्बात की आवाज़ नहीं होती।
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज़ नहीं होती।।
हैप्पी रोज डे जानेमन😘💕
बड़े ही चुपके से भेजा था,
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्बख्त उसकी खुशबू ने,
सारे शहर में हंगामा कर दिया।।
पगली तू
गुलाब के फूल जैसी है…
जिसे में
तोड़ भी नही सकता और
छोड़ भी नही सकता
Rose Day Ke Liye Shayari For Boyfriend/Girlfriend
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,
Happy Rose Day
किसी ने क्या खूब कहा हैसिर्फ गुलाब देने से अगर मोहब्बत हो जाती,
तो माली सारे शहर का महबूब बन जाता
फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले खुशी ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।।
हैप्पी रोज डे
Two Line Shayari
काटें तो आने ही थे हमारे नसीब में।
हमने यार भी तो गुलाब जैसा चुना था।।
खुशबू में डूब जायेंगी यादों की डालियाँ।
होंठों पे फूल रख के कभी सोचना मुझे।।
मेरे होंटों पे ख़ामुशी है बहुत
इन गुलाबों पे तितलियाँ रख दे
पत्ती , पत्ती गुलाब बन जाती,
हर कली मेरा ख्वाब बन जाती,
अगर आप डाल देती अपनी महकदा नज़रे इन पर,
तो सुबह की ओस भी शराब बन जाती।।
आज सोचा के आपको जवाब में क्या दूँ,
आप जैसे लोगो को खिताब क्या दूँ,
कोई और फूल हो तो मुझ को नहीं मालूम,
जो खुद ग़ुलाब हो उसे क्या ग़ुलाब क्या दूँ।।
Shayari for lovers
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी है।।
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं..
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं..
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का..
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक़ नहीं..
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है..
इनकार करने पर चाहत का इजहार क्यों है..
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में मैं शायद..
फिर हर मोड़ पे उसी का इन्तजार क्यों है..
हैप्पी रोज डे
सुनो कि अब हम गुलाब देंगे गुलाब लेंगे
मोहब्बतों में कोई ख़सारा नहीं चलेगा
Special Shayari For Best Friend
दोस्ती का रिश्ता अनोखा है,
ना गुलाब सा है ना काँटों सा।
दोस्ती का रिश्ता तो उस डाली की तरह है,
जो गुलाब और काँटों दोनों को एक साथ जोड़े रखता है।।
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में..
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको।।
हैप्पी रोज डे मेरे गुलाब
सालों बाद न जाने क्या समां होगा,
हम सब दोस्तों में से न जाने कौन कहाँ होगा,
फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे ख्बाबों में,
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।।
चला जा रे SMS बन के गुलाब,
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना कि मेरे लिए वक़्त नहीं था उनके पास।।
Lovelyrose Day Shayari
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये,
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये |
एक नन्हीं सी किरण चुराने आए हैं,
खुशियों का अहसास दिल में बसाने आए हैं,
नीद की मदहोसी से जो लिपटे हुए हैं,
हम उन्हें प्यार से जगाने आए हैं।।
“हैप्पी रोज डे”
यादों की बरसात लिए
दुआओं की सौगात लिए
दिल की गहराई से
चाँद की रौशनी से
फूलों कागज पर
आप के लिए सिर्फ 3 लफ्ज
हैप्पी रोज डे
Rose Day Sad Shayari With Images

मेरे होंटों पे ख़ामुशी है बहुत…

एक दिल मेरे दिल को ज़ख़्म दे…

मैंने कब कहा,तू मुझे गुलाब दे…

सारी उम्र में एक पल भी आराम का न था..
Red Rose Shayari | In English
red rose wishes in english
24hrs make a lovely day,
7 days make a lovely week,
52 weeks make a lovely year & knowing a
Person like me will make your life lovely.
Have a lovely Rose Day n life!
Everything About You Is Interesting,
Your Smile, Your Laughter, Your Beauty,
Your Scent And Your Company.
I Always Think Of You With A Smile On My Face.
I Love You My Precious Rose.
Wish you a very Happy Rose Day🌹
I miss your cuddles, I miss your kisses but most of all I miss you! the love I have will never change as each day goes by I will love you till the day I die.
Happy Rose Day!
Roses Are Beautiful Language Of Love,
What We Can Not Speak Roses Are Said.
This Rose For You With My Deep Love.
Happy Rose Day My Life.😍❤
Bunch of rose I am sending you,Yellow to show our happiness, White to show our purity, Black to show our darkest secrets And red to show our love. Happy Rose Day.!
Sweeter than the candies
lovelier than the red roses
more huggable than soft toys
that’s what you’re
here’s wishing you a Rose Day
that’s as special as you’re!!
Sad Status
Teri Fursaton Ko Khabar Kahan
Meri Dhadkane Sad Hain
Mainne Logon Se Mutaasir Hona Chhod Diya
Kyonki Log Wo Naheen Hote Jo Najar Aatey Hain
Aajkal Log Vafadar Kam
Aur Adaakaar Zeyaadah Ho Gaye Hain
