Happy Mahashivratri 2020 : आप सभी को शिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएँ। शिवरात्रि हिंदुओं का प्रसिद्ध त्यौहार है । इस दिन लोग भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा करते है और Shivratri Greetings या Wallpapers के माध्यम से शुभकामना संदेश भेजते है । इस दिन के लिए लोग खास तौर से महाकाल (Mahakal) जाकरशिवशंकर की पूजा करते है Jai Bholenath का गान करते है । माना जाता है की इस दिन माँ पार्वती के साथ भगवान शिव का विवाह हुआ था ।
यदि आप भी Maha Shivaratri Shubhashayagalu देना चाहते है तो हमारे इस लेख में दिए गए Shivratri Shubhkamnaye, शिवरात्रि मेस्सगेस, Shivaratri Special Messages, देख सकते है । साथ ही साथ इनको Download करके Facebook, Instagram या Text Msg के जरिए शिवरात्रि की Subhakankshalu को in Malayalam में भी बधाई दे सकते है ।
Maha Shivratri Messages
खुशबु आ रही है कहीँ से गांजे और भांग की
शायद खिड़की खुल गयी है, मेरे महांकाल के दरबार की
हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते है
हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्राक्ष” पहनते है
दुनिया की हर मुहब्बत मैने,स्वार्थ से भरी पायी है
पवित्र प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी है
नागिन के दिया ना तोल के दिया
मेरे भोलेनाथ ने जिसे भी दिया दिल खोल के दिया
जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव है
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं
आप सभी को महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए
पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई
महाकाल का नारा लगा के
दुनिया में हम छा गये
दुश्मन भी छुपकर बोले वो
देखो महाकाल के भक्त आ गये
भोले आयें आपके द्वार
भर दें जीवन में खुशियों की बहार
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख
हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख
Shive bhi wohi hai shankar bhi wohi,
Hai bhole nath bhi wohi,
Har jagah mein basta wohi hai
Hai bhut nath bhi wohi.
अदभुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
Best Shivratri Messages in English
Wishing you all a very happy Mahashivratri!
May Lord Shiva bless you all with lots of happiness and prosperity
Celebrate the auspicious day of Maha Shivratri with the joy of heart and help people understand the values of Lord Shiva.
May the glory of the divine Shiva, remind us of our capabilities and help us attain success. Jai Shiva Shankar.
Today is the auspicious day of Lord Shiva. Celebrate it with the joy of heart and help people understand the values of Lord Shiva.
JAI SHIV SHANKAR BHOLENATH!!!
Bless us with a happy & peaceful life with noble wisdom. May there be peace in every home!!!
On this holy occasion of Maha Shivaratri, many greetings to all of you. May Lord Shiva shower his blessings on you with happiness, prosperity, & peace.
May you blessed with success, prosperity, and happiness … On Maha Shivaratri … And always!
Special Shivratri Messages With Images
कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब-जब रोया तब-तब महादेव को खबर हो गई.
करूँ क्यों फ़िक्र कि मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफ़िल मेरी रूह वहाँ मिलेगी.
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं
इसलिए भोले के नशे मे चूर रहता हू मैं
Happy Shivratri Messages For Whatsapp
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं
जमाना उन्हें क्या जलाएगा , जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का
कर्ता करे न कर सके,शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में, शिव से बड़ा न कोय
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखाता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से की है पूजा
भगवान् शंकर ने सवारा उसका काम है !
Latest Mahashivratri Msg in Hindi
मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं
मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ
अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं प्रकार हूँ
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ।
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे !
शिवरात्रि की बधाई !
मेरे शिव शंकर भोले नाथ
बाबा अपने सभी भक्तों की हर मनो कामना पूरी करना
और उन पर अपना आशीर्वाद बनाये रखना
जय शिव शम्भू भोले नाथ
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया
भोले की लीला में मुझे डूब जाने दो,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भेले बाबा का दिन,
आज दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
Hai hath mein damru hai,
Or kaal naag hai sath,
Hai jiski leela apram par
Wo hai bhole nath..
Top Shivaratri Wishes Messages
शिव शंकर की जटाओं से निकली है गंगा धार,
शिव शंकर के गले में शोभित है नागराज,
शिव शंकर के कमंडल में जीवन अमृत की धार,
शिव शंकर ने किया तांडव कहाये नटराज,
शिवरात्रि के इस अतिशुभ दिन पाएं,
शिव शंकर का आशीर्वाद !
महा शिवरात्रि की शुभकामनाएं !
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूँ
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ
महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार हैं
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार हैं
महा शिवरात्रि की शुभकामनाए
मैं काल का कपाल हूँ
मैं मूल की चिंघाड़ हूँ
मैं मग्न…मैं चिर मग्न हूँ
मैं एकांत में उजाड़ हूँ
मैं महाकाल हूँ
हैप्पी शिवरात्रि
पी के भांग जमा लो रंग
जिन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
महा शिवरात्रि की हार्दिक बधाई
शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
ॐ नमः शिवाय
.
,-“””-,
| == |
| .@. |
आप सभी भक्तो को शिवरात्रि की शुभकामनाएँ!
Shive ji ki mahima ki kya baat hai,
Shive ji ki shakti ki kya baat hai,
Manani hai shivratri dhum dham se
Per mil jaye shivratri ki bhang to kya bat hai.
Telugu Shivaratri SMS
भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं.
मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं
मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ
अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं प्रकार हूँ
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ।
खुशबु आ रही है कहीँ से गांजे और भांग की शायद खिड़की खुली रह गयी है ‘मेरे महांकाल’ के दरबार की
हर हर महादेव जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव “महादेव”कहते हैं
Shivratri SMS in Hindi 140 Character
यह कैसी घटा छाई हैं
हवा में नई सुर्खी आई है
फ़ैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है
भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले,
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर
आपके जीवन को एक नई अच्छी शुरूआत मिले.
एक पुष्प
एक बेल पत्रं
एक लोटा जल की धार
करदे सबका उद्धार
जय भोले बम-बम भोले !
agah jagah mein shiv hai,
Har jagah mein shiv hai,
Hai vartman shiv
Or bhavisya Bhi shiv hai.
महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर
सफलता का डमरू सदैव आपके ऊपर बजता रहे !
मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते है
ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महाकाल कहलाते है !
