Shayari

Sister Shayari|बहन शायरी

Sister shayari in hindi

बहन और भाई का रिश्ता बहुत ही चंचल, पावन और स्नेह से भरा होता है | भाई और बहन हमेशा एक दुसरे के लिए हर परेशानी में साथ निभाने के लिए तैयार रहते हैं | हमारे देश में रक्षाबंधन का पर्व बहन-भाई के रिश्ते को और भी मजबूत बनता है जिसमे बहन भाई को राखी बांध कर उसके लिए मंगल कामना करती है और भाई जीवन भर उसकी रक्षा करने का वादा करता है | बचपन से साथ-साथ पले बड़े होने के कारण इनके रिश्ते में विशवास बना रहता है | हर भाई को अपनी बहन से अत्यधिक लगाव और स्नेह होता है |

Sister shayari in hindi

मेरे ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर तू न होगी तो राखी कौन बाँधेगा

आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना.
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं |

Sister shayari for facebook

फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हज़ारों में मेरी बहना हैं |

ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें,
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें |

Shayari for sister in hindi

दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं

याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना

बहन के लिए शायरी

वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना,वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार

मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी ‘बहन’ जो अलग हो सबसे,
उस ख़ुदा ने दे दी एक प्यारी सी ‘बहन’
और कहा – सम्भालों ये ‘अनमोल’ हैं सबसे |

Funny shayari for sister

ऐसी वाणी बोलिए जमकर झगड़ा होए
ऐसी वाणी बोलिए जमकर झगड़ा होए
पर भाई से ना बोलिए जो आपसे तगड़ा होए

आज तुमपे आंशुओं की बरसात होगी फिर वही कड़कड़ाती काली
रात होगी अगर तूने मुझे गिफ्ट नहीं दिया भाई
तो तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी

Sister shayari for whatsapp

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता ,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है ,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता

ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उन्होंने माँ बनाई
और माँ हर वक्त हमारे साथ नही हो सकती
इसलिए उन्होनें बहना बनाई

Urdu shayari for sister

Ghar Ki Sundarta Hoti Hai Ye Behan
Ghar Ki Ronak Hoti Hai Ye Behan
Bhai Ki Pyari Hoti Hai Ye Behan
Choti Ki Didi Hoti Hai Ye Behan
Sringaar Ka Roop Hoti Hai Ye Behan

Sister shayari

Aaj din bohot khaas hai,
Behna k liye kuch mere paas hai,
Uske sukun ki khaatir o behnaa..
Tera bhaiya hamesha tere aas-paas hai

Behan ke liye shayari

कभी लगती है दादी अम्मा
तो कभी डांटती जैसे हो मेरी मम्मा
कभी गुस्सा हो रूठ जाती
तो कभी प्यार से पास बुलाती
कभी टप टप आंसू बहाती
तो कभी मंद मंद ही मुस्काती।
दिल की बड़ी ही नेक है, सच कहूँ
तो मेरी बहना लाखों में एक है।

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।

Sister shayari in english

Sister is probably the most competitive relationship
within the family, but once the sisters are
grown, it becomes the strongest relationship

A sister is a gift to the heart,
a friend to the spirit,
a golden thread to the meaning of life.

Behen ke liye shayari in hindi

Bohat Chanchal, Bohat Khushnuma Si Hoti Hain Behen.
Nazuk Sa Dil Rakhti Hain, Masoom Si Hoti Hain Behen

Baat Baat Pe Rowti Hain, Jhagarti Hain,
Larti Hain, Nadan Si Hoti Hain Behen,
Hain Rehmat Se Bharpoor, Allah
Ki Rehmat Hoti Hain Behen…

Brother and sister shayari in hindi

आइये अब हम आपको sister shayari in english, sister shayari facebook, brother and sister shayari in english, sister shayari image hindi, brother and sister shayari in hindi, shayari for sister in urdu, behan shayari in hindi, आदि की जानकारी देते है|

Aye Rab Meri Duaoun Me Asar Itna Rahe
Meri Behan Ka Daaman Hamesha Khushiyou Se Bhara Rahe

Miss u sister shayari

Agar Wo Kabhi Ho Andhere Me To Uska Humsafar Uske Saath Rahe
Sada Uske Pyaar Ka Diya Meri Behan Ki Rahoun Me Jala Rahe

1 Comment

1 Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Most Popular

    To Top
    pg slot