Quotes

Slogans on Save Water in Hindi

Slogan on Save Water in Hindi

आज के समय में जल संरक्षण पूरे विश्व में एक बड़ा मुद्दा बन गया है| हर कोई पानी को बचाने के लिए बढ़ावा दे रहा है| जल प्रकर्ति के द्वारा हमे प्रदान करि हुई एक बहुत ही महत्वपूर्ण संसाधन है| हमारा शरीरी बिना खाने के कुछ समय तक जिन्दा रह सकता है पर बिना जल के इंसानी शरीर जी नहीं सकता| इसी के कारण से जगह जगह जल संरक्षण की जागरूकता लोगो तक रैली या भाषण के द्वारा प्रदान करि जा रही है| इस पोस्ट में हमने आपको कुछ नारे या स्लोगन प्रदान करे है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है|

Slogan on water saving

जल बचाने का करो जतन, जीवन का है अमूल्य रत्न.

स्वस्थ रहना है तो योग करो, पानी का सदुपयोग करो.

जब पानी को बचाएगा तभी समझदार कहलायेगा.

जब जल रहेगा तभी तो हमारा कल रहेगा.

Slogan on save the water

Conserve water, conserve life.

Don’t flush our planet’s most valuable resource.

Don’t let the water run when you brush your teeth.

A drop of water is worth more than a sack of gold to a thirsty man.

Save water slogans

पानी की रक्षा है देश की सुरक्षा.

पानी है जीवन की आस, पानी को बचाने का करो प्रयास.

पानी बिना जग है सूना, पानी बचाओगे जब आप दोगुना.

बिना पानी जीवन बदहाली, पानी से है हरियाली.

Thousands Lived without Love, but not without water. So SAVE WATER.

If you Don’t want mental hydration then Think about water conservation.

A drop of water is worth more than a sack of gold to a thirsty man.

Water is precious, Conserve when you do dishes.

slogan in hindi

पानी सबका प्यास बुझाता, किसान इससे फसल उगाता.

पानी का सदुपयोग करो, इसका ना दुरूपयोग करो.

आप प्यासे रह जाओगे, अगर पानी नहीं बचाओगे.

पानी का हमेशा करो मान, तभी बनेगा देश महान.

Save the water slogans

Slogan on save the water

पानी को बचाओगे, अपने जीवन को बचाओगे.

जल है तो हम है और जल है तो कल है.

जल बचाए और अपना कल बचाए.

पानी को बचाकर रखिये, जीने का सलीखा सीखिए.

slogans in hindi

बूंद – बूंद से भरती है गागर, गागरो से बनता है महासागर.

पानी = जीवन, संरक्षण = भविष्य

जल है असली सोना, इसे नहीं है कभी खोना.

भविष्य को सुरक्षित बनाना है तो जल बचाए.

Slogan in english

Save water, and it will save you.

Don’t let life slip down the drain.

How many drops make up an ocean? Conserve water; every drop counts

Don’t flush our planet’s most valuable resource.

Slogans on save water in marathi

पाणी संरक्षित करणे ही देशाची सुरक्षा आहे.

पाणी आयुर्मान आहे, पाणी वाचवण्याचा प्रयत्न करा.

पाणी नसलेले पाणी कोरडे आहे, दुप्पट झाल्यावर पाणी वाचवेल.

पाणी आयुष्य खराब आहे, हिरवे पाणी आहे.

Slogan with pictures

आइये अब हम आपको slogan in marathi on save water, slogan on save water save life, slogans on save water with pictures, shout slogans on save water, 5 lines slogans on save water, slogans on save water in marathi, save water slogans hub, water slogans that rhyme, drinking water slogans, write a slogan with poster and slogan on save water, आदि की जानकारी देंगे|

It takes a lot of blue to stay green.

If we don’t learn to conserve, we’ll all be fish out of water.

Water, water everywhere but not a drop to drink.

A drop of water is worth more than a sack of gold to a thirsty man.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
pg slot