Teddy Day or Teddy Bear Day दोनों एक ही होते हैं।जैसा की आप जानते हैं की वेलेंटाइन वीक शुरुआत 1 हफ्ते पहले Rose Day के साथ शुरू हो जाती है। Romantic वेलेंटाइन वीक के fourth day यानि 10 february को टेडी डे मनाया जाता हैं।सभी लोग अपने अपने तरीके से टेडी day को celebrate करते हैं।कई couple cherish messages, cute Greetings Cards, Ecards के जरिए भी अपने लव को, whatsapp, facebook पर एक्स्प्रेस करते हैं ऑर टेडी बीयर डे मनाते हैं।
इस आर्टिकल में आपको अलग अलग प्रकार के top wishes or new मेसेजेस in hindi collection ke sath quotes,2 line wishes,Teddy Bear Sayings मिलेगी जिनको आप अपने gf, bf, hubby, wife ko awesome messages भेजकर शुभकामना दे सकते हो। साथ ही आप happy teddy bear day wishes images भी डाउनलोड करकर अपने फ़्रेंड्स को send कर सकते हो ।
Teddy Day Wishes for Girlfriend | Boyfriend
आज Teddy Bear के दिन तुम से वादा करता हूँ।
हमेशा मैं तुम्हारे पास रहूँगा
कभी दुख ना दूंगा कभी तंग ना करूंगा
Happy Teddy Bear… With My Deep Love
तबियत भी ठीक थी,
दिल भी बेक़रार न था,
ये उन् दिनों की बात है,
जब किसी से प्यार न था
जो हमारा है टेडी…
उसके लिए प्यारा सा टेडी.
Happy Teddy Day
आज कल हम हर Teddy को देखकर मुसकुराते है,
कैसे बताए उन्हें…
हमें तो हर टेडी में वो ही नजर आते है।
Happy Teddy Day
सब तेरे मोहब्बत की इनायत है वरना !!
मैं क्या.. मेरा दिल क्या.. मेरी टेडी क्या.. मेरी शायरी क्या !!
Happy Teddy Day
खुशी का दिन प्यारा सा दिन,
ना बनाएं टेडी के बिन.
Happy Teddy Day
जानते है वो फिर भी अनजान बनते हैं..
इसी तरह वो हमे परेशान करते हैं..
पूछते है हमसे की आपको क्या पसंद है..
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं।
एक प्यारा टेडी बियर मेरा Cutest Friend को
एक Cute Occasions पर… हैप्पी टेडी बियर दिवस !!
Awesome Wishes for Husband and Wife
तू मेरी जान हैं..
तू मेरी लव हैं…
तू मेरी शान हैं..
तू मेरा दिल हैं..
और जब भी तुझे मेरी याद सतायें…
तो मेरे इस Teddy Bear को गले लगा लेना..
HAPPY TEDDY BEAR
Teddy Bear मेरी जान को
तंग मत करना
जान का ध्यान रखना
बाबू जब भी हम मिला करे
टेडी को साथ लेना
I Love You So Much
Happy Teddy Bear Day
Teddy Bear की तरह तुम हमेशा हँसते रहो
मुसकुराते रहो, खेलते रहो
नाचते रहो और सॉफ्ट रहो
Happy Teddy Day
टेडी डे का मौका है,
पिर क्यों आपने खुद को रोका है,
जाओ और दे आयो अपने यार को टेडी,
इस दिल का तो अंदाज ही अनोखा है।
Happy Teddy day
एक अच्छ इंसान हमेशा याद रहता है
एक प्यारा इंसान हमेशा ख्वाबों में रहता है
लेकिन… एक मुखलिस इंसान हमेशा दिल में रहता है
Happy Teddy Day
मैं भी तुम्हारा
प्यार-सा भोला सा
Teddy Bear हूँ जान
Happy Teddy Day
यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा,
दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ करना मिल नहीं पाते आपसे मगर,
यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहंचेगा।
Happy Teddy day.
चॉकलेट की खुशबू,
आइसक्रीम की मिठास,
प्यार की मस्ती,
और हाथों का स्वाद,
हसी के गुब्बारे और तुम्हारा साथ,
मुबारक हो आपको टेडी डे का त्यौहार !!!
Teddy Day Best Wishes for Lover
आजकल हम हर टेडी को देख कर मुस्कुराते है,
कैसे बताये उन्हें…
हमें तो हर टेडी में वो ही नज़र आते हैं…!!
Happy Teddy Day
गुज़र जाएगा यह दिन यार,
अगर तुम करते हो किसी से प्यार,
मिलेंगा ना ऐसा मौक़ा कभी,
फिर बहुत पछताओगे तुम यार,
इसीलिए कहते हैं तुमसे
कि कर लो तुम जल्दी-जल्दी इज़हार.
Happy Teddy Day
मेरे टेडी को बहुत संभाल के रखना
ये आपसे बहुत प्यार करता है
हम होते हैं जब जब आपसे दूर
तो यही आपके साथ होता है
Happy Teddy Day
टेडी टेडी पास तो आओ,
उनको भी अपने साथ ले आओ
बैठे हैं हम तन्हा कब से
उनको हमारी याद दिलाओ।
Happy Teddy Day
तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
Happy Teddy Day
उसने ख्वाहिश की रोने की
तो देखो बरसात आ गयी
हमारी तमन्ना थी उन्हें टेडी देकर मनाने की
तो टेडी की ही रात आ गयी
Happy Teddy Day
भेज रहा हूँ टेडी तुम्हें प्यार से,
रखना तुम इसको सम्भाल के,
मौहबत अगर है तो भेज दो
मुझे भी एक टेडी प्यार से
Happy Teddy Day
कुछ एहसासों के साये दिल को छु जाते हैं,
कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं,
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,
जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है
Latest Teddy Bear Day Wishes Images

आजकल हम हर टेडी को देखकर मुसकुराते हैं

by gifting you this teddy
Two Lines Teddy Wishes for Her/Him
When everyone else has let you down, there’s always Ted!
I am thinking of someone cute and huggable—who is you! Happy Teddy Day!
Happy Teddy Day to each and every one out there, let the teddy create a magic in your life.
Remember when I said Teddy can’t sleep without me? Well,truth is,I can’t sleep without Teddy. Happy Teddy Day
I touch my teddy,
I hug my teddy,
I love my teddy,
I kiss my teddy,
And my teddy is my Valentine!
Happy Teddy Day
“A bear teaches us that if the heart is true, it doesn’t matter much if an ear drops off.” – Helen Exley
Wake in the deepest dark of night and hear the driving rain. Reach out a hand and take a paw and go to sleep again.” – Charlotte Gray
“Bears sleep by day. At night they stay awake to chase away bad dreams.” – Jesse O’Neil
“A teddy bear does not depend upon mechanics to give him the semblance of life. He is loved – and therefore he lives.” – Pam Brown
10th Feb Wishes for Best Friend
True friends are hard to find, because the best ones are already mine! I love my Friends. Happy Valentine’s Day.
Just figured out why my day is going bad. I haven’t talked to my Best Friend at all today.
A good best friend is some one who you know and love and helps you when help is needed ..that’s what friends are for. They love you for you
One of the most beautiful qualities of true friendship is to understand and to be understood. ~Lucius Annaeus Seneca
भेज रहा हूँ teddy तुम्हें प्यार से..
रखना तुम इसे सम्भाल के..
मोहब्बत अगर है तो भेज दो
एक teddy मुझे भी प्यार से।
Happy TeddyDay
Teddy teddy पास तो आओ
उनको भी अपने साथ तो ले आओ..
बैठे है हम तनहा कब से उनको हमारी याद दिलाओ।
Happy Teddy Bear-Day
आप अकेले चल दिए हम खड़े रह गए..
हर बार की तरह आँसू आज भी बह गए..
हमने याद किया आपको हर लम्हा और आपने हँस के कहा याद किया सबको…
एक बस आप रह गए।
तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है…
इसमें प्यार का खज़ाना भी है…
इसलिए चाहते हैं आपसे teddy bear मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है
कुछ एहसासों के साये दिल को छू जाते हैं ,
कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं ,
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं ,
जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते हैं।
Beautiful Teddy Day Wishes
अच्छा लगता है मुझे तेरा
पहले टेडी बेयर को थामना
फिर झुकी नज़रों से मुस्कुराना
बहुत अच्छा लगता है मुझे
आजकल तेरे तोहफे को
रोज गले लगाकर सोता हूं
तेरा दिया हुआ teddy bear
मुझे तेरा एहसास कराता है
बहुत प्यारा है तेरा दिया हुआ टेडी बियर
पर तुमसे ज्यादा प्यारा नहीं है ये टेडी बियर
होगा वही जो ऊपर वाले की रजा है
टेडी बियर से खेलने का अलग ही मजा है
जब खफा हो जाऊं
तो टेडी देकर मना लेना
अगर कोई खता हो जाए
तो गलती समझ भुला देना
मेरी तरफ से एक प्यारा सा टेडी बियर
मेरे ज़िन्दगी के सबसे प्यारे इंसान के लिए
हैपी टेडी डे डियर
दिल करता है तुम्हें
अपनी बाहों में भर लूं
तुझे टेडी बियर बनाकर
हमेशा अपने पास रखूं
हमेशा साथ रहेंगे हम डियर
मैं तेरा टेडी, तू मेरी बियर
