Valentine Day 2020: जिसका इंतजार दुनिया भर के प्रेमियों द्वारा बड़ी बेसब्री के साथ किया जाता है । ये दिन सिर्फ Couple के लिए ही नहीं बल्कि हर व्यक्ति के लिए खास होता है । Saint Valentine की याद में इसे हर साल 14 February को मनाया जाता है । इसलिए फरवरी को Valentine Month भी कहा जाता है ।
यह त्यौहार 1 दिन नहीं अपितु पूरे एक सप्ताह के लिए Celebrate करते है । Valentine Week के हर दिन अपना अलग-अलग महत्व है । सामान्यतः ये वीक 7 Feb को Rose Day से शुरू होने वाले दिनों की एक कड़ी है जो अंत में 14 Feb को Valentine Day पर समाप्त होती है ।
क्या आप जानते है What are the 7 days of Valentine? अगर नहीं तो आज इस लेख में हम आपके लिए लाए है वेलेंटाइन वीक के हर दिन की विशेष जानकारी उसकी Date के साथ । अपने प्यार को यादगार बनाने के लिए इन 8 दिनों में आपके पास सबसे अच्छा मौका होता है । चलिए देखते है February Days List का पूरा विवरण ।
Valentine Day Chart
7th February, Friday – Rose Day
8th February, Saturday – Propose Day
9th February, Sunday – Chocolate Day
10th February, Monday – Teddy Day
11th February, Tuesday – Promise Day
12th February, Wednesday – Hug Day
13th February, Thursday – Hug Day
14th February, Friday – Valentines Day
Valentine Day Week List 2020
1. Rose Day :
सप्ताह की शुरुआत का पहला दिन होता है Rose Day । जिस दिन लोग एक दूसरे को Gulaab का फूल के साथ शुभकामनाएँ देते है । इस दिन गुलाब को प्यार के symbol के रूप में दिया है । गुलाब अनेक रंगों का हो सकता है और उसके रंगों के अनुसार व्यक्ति की भवनाओ का अर्थ भी अलग अलग हो सकता है ।
2. Propose Day
इस दिन प्यार का इजहार करने का सबसे अच्छा अवसर होता है । आप एक सुन्दर से अंगुठी या खूबसूरत गुलाब के के साथ प्रपोज कर सकते है । 8 फरवरी को Propose Day V-Days के second day मानते है । इस दिन आप बिना किसी झिझक के प्रस्ताव दे सकते है । शादी के प्रस्ताव रखने के लिए इस दिन आपके पास खास मौका है ।
3. Chocolate Day
आप समझ ही गए होंगे कि इस दिन आप अपने partner को चॉकलेट उपहार में देते है । Chocolate का गिफ्ट आप अपने Friends, Family को भी दे सकते है । इस दिन अपने साथी को Chocolate देकर अपने प्यारे से रिश्ते को मीठा बनाइये।ये Week का Third Day है।
4. Teddy Day
10 फरवरी को टेडी डे है । टेडी बहुत ही Soft and lovely खिलौने होते है जो आपकी Girlfriend को काफी पसंद होंगे । एक प्यार सा टेडी बीयर उसे गिफ्ट करे जो हमेशा उसके पास रहे और उसे आपकी याद दिलाता रहे । week का fourth Day होता है ।
5. Promise Day
जिनसे आप प्यार करते है और ज़िंदगी भर उनका साथ चाहते है तो इस दिन उनके लिए आप अपने सच्चे मन से वादा कर सकते है । 11 फरवरी को Promise day है । आप एक अच्छे से उपहार के साथ वादा करे और बताए की आपके जीवन में वो कितने यहां है । Fifth Day के रूप में मनाते है ।
6. Hug Day
जब हम किसी व्यक्ति से खुश होते है तो गले लगाकर उसका अभिवादन करते है । 12 फरवरी का दिन Hug करने का दिन होता है । ये दिन केवल couples ही नहीं बल्कि Family & Friends भी गले लगाकर आपस में असीम प्यार देते है । V-days का Sixth day है ।
7. Kiss Day
प्यार केवल शब्दों का ही नहीं, बल्कि भावनाओं के द्वारा भी व्यक्त किया जाता है । इसलिए जब हम किसी को Kiss करते है तो उसके साथ उसके प्यार को भी महसूस करते है और उनके मन में झांक सकते है । 13 फरवरी को होने वाला इस हफ्ते का seventh Day है ।
8. Valentine Day
इस सभी दिनों को celebrate करने के बाद Last में आता है सबसे विशेष दिन Valentine Day . 14 फरवरी के दिन प्रेमी युगल साथ में समय व्यतीत करते है । Romance से भरे इस दिन का इंतजार सभी को पूरे साल रहता है । अपनी व्यस्त ज़िंदगी से एक दिन चुराइए और इसे खुशी और रोमांस से भर दीजिए ।
Image Download
यहाँ से आप Valentine week chart को download कर शेयर भी कर सकते है ।
7 Days List Of February
