Government Services

Vishwakarma Samma Yojana 2022 – विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन व स्टेटस

कोरोना काल के चलते हुए देश के कई मजदूरों व दस्तकारों ने अपने रोजगार का साधन खो दिया है। इसी समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना योजना 2022 का आयोजन किया है। यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत राज्य के मजदूरों, दस्तकारों व पारम्परिक कारीगरों को अपनों रोजगार शुरू करने के लिए 6 दिन की निशुल्क training प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत मजदूरों व दस्तकारों को ₹10000 से ₹1000000 का अनुदान देकर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी Vishwakarma Shram Samman Yojana के तहत बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई , सुनार लोहार, कुम्हार, हलवाई आदि को प्रोत्साहित किया जायेगा। आज हम इस लेख में जानकारी देंगे की कैसे आप CM UP Vishwakarma Shram Samman Scheme 2022 में आवेदन करें, इसके लाभ, विशेषताएं आदि।

Overview for Vishwakarma Samma Yojana 2022

योजना का नामयूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2022
शुरू की गयीउत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी द्वारा
राज्यउत्तर प्रदेश
उद्देश्यराज्य के मजदूरों व दस्तकारों को रोजगार के लिए सहायता प्रदान करना 
लाभ10 हजार से 10 लाख रुपये तक का अनुदान प्रदान किया जायेगा
लाभार्थीराज्य के मजदूर व दस्तकार
आवेदन प्रक्रियाOnline
Helpline Number1800-1800-888
ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website)https://diupmsme.upsdc.gov.in/

Vishwakarma Shram Samman Yojana Registration 2022

UP CM Vishwakarma Samaj Samman Scheme में ऑनलइन आवेदन के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें:

  • सबसे पहले दिए गए link https://diupmsme.upsdc.gov.in/login/registration_login की सहयता से Vishwakarma Samman Yojana online portal के registration पेज को खोलें। 
  • इसके बाद “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” के विकल्प पर click करें। 
  • अब आपके सामने एक आवेदन पत्र खुल जायेगा। www.diupmsme.upsdc.gov.in login
  • आवेदन पत्र में पूँछी हुई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें। 
  • Registration form को भरने के बाद अंत में submit के बटन पर क्लिक करें। 
  • ऊपर दिए गए steps को follow करके आप विश्वकर्मा सम्मान फ्री रोजगार योजना में अपना आवेदन कर सकेंगे।  

विश्वकर्मा योजना: www.diupmsme.upsdc.gov.in login

विश्वकर्मा श्रम रोजगार योजना के web portal पर login करने के लिए नीचे दिए steps को follow करें:

  • पहले नीचे दिए गए लिंक की सहायता से आप portal के Registration व login पेज को खोलें। 
  • इसके बाद आप “पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन” के section में  username व password दर्ज करें। फ्री रोजगार योजना
  • फिर screen पर दिखायी दे रहे कैप्चा (captcha) कोड को enter करें। 
  • अंत में आप “Login” के बटन पर click करें। 
  • ऊपर दिए गए steps को follow करके आप विश्वकर्मा सम्मान योजना के online portal पर लॉगिन कर सकेंगे। 

Vishwakarma Samman Yojana Password Reset

आप Vishwakarma Shram Samman Scheme online portal के password को forgot करके reset कर सकते हैं। पासवर्ड reset करने के लिए नीचे दिए गए steps को पढ़ें:

  • सबसे पहले UP Vishwakama Shram Rojgar Yojana के Login/Registration पेज को खोलें। 
  • इसके बाद “पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन” के section में जाकर “पासवर्ड भूल गए” के विकल्प को क्लिक करें। श्रम रोजगार योजना ऑनलाइन फॉर्म up
  • अब अपना username व mobile number दर्ज करें।  
  • इसके बाद captcha कोड भरें। 
  • अंत में सबमिट के button पर click करें। 
  • आप आपके दर्ज किये हुए mobile number पर password reset की जानकारी भेज दी जाएगी। 
  • भेजी हुयी जानकारी की सहायता से अपना password reset करें।

Vishwakarma Samman Yojana Track Status

  • उत्तरप्रदेश विश्वकर्मा सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन व लॉगिन पेज को खोलें। 
  • इसके बाद “आवेदन स्थिति” के section में जाकर अपनी आवेदन संख्या दर्ज करें। श्रम रोजगार योजना ऑनलाइन फॉर्म bihar mp up
  • फिर “अपने आवेदन की स्थिति जानें” के button पर click करें। 
  • अब आपकी screen पर आपके आवेदन का status आ जायेगा।

UP Vishwakarma Samman Yojana के उद्देश्य 

  • Uttar Pradesh राज्य के मजदूरों व दस्तकारों को रोजगार स्थापित करने के लिए फ्री या निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना। 
  • मुख्यमंत्री विश्वकर्मा श्रम योजना के अंतर्गत इन मजदूरों को 10 हजार रुपये से 10 लाख रुपये तक का अनुदान प्रदान किया जायेगा।
  • इस विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के जरिए देश की गरीबी में गिरावट आएगी।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य है किराज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची जैसे पारंपरिक कारोबारियों तथा हस्तशिल्प की कला को प्रोत्साहित करना और आगे बढ़ाना।

विश्वकर्मा फ्री रोजगार योजना पात्रता – Eligibility

  • इस योजना के लिए आवेदक की आयु लगभग कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक को उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है।
  • मुख्यमंत्री विश्वकर्मा श्रम योजना 2022 का लाभ लेने के लिए किसी भी तरह की शैक्षिक योग्यता अनिवार्य नहीं है।
  • इस योजना के लिए आवेदक को पारम्परिक कारीगरी जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची अथवा दस्तकारी व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिए। 
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु जाति एक मात्र आधार नहीं होगा।
  • Mukhyamantri Vishwakarma Samman Shram Scheme के अनुसार, आवेदक या उसके परिवार का कोई भी सदस्य केवल एक बार ही योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होगा। परिवार का अर्थ पत्ति एवं पत्नी से है।
  • पिछले 2 वर्षों में आवेदक ने केंद्र सरकार या राज्य सरकार से टूलकिट के संबंध में कोई लाभ प्राप्त नहीं किया हो।
  • योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु ऐसे व्यक्ति भी पात्र हो सकेंगे जो परम्परागत कारीगरी करने वाली जाति से भिन्न हैं। 
  • योजना के तहत पात्रता मानदंडों को पूरा करने के लिए एक शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।

Benefits of CM Vishwakarma Shram Yojana

उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभ व विशेस्ताएं कुछ इस प्रकार हैं:

  • यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत श्रम मजदूरों को ट्रेनिंग तहसील अथवा जिला मुख्यालय पर लघु या मध्यम उद्यम विभाग द्वारा दी जायेगी।
  • विश्वकर्मा श्रम योजना के अंतर्गत सभी योग्य कारीगरों को 6 दिन तक फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे लोग खुद का स्वरोजगार शुरू कर सकें। 
  • श्रम रोजगार योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सभी प्रकार की ट्रेनिंग का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
  • इस योजना में ट्रेनिंग के दौरान, कारीगरों के रहने और खाने-पीने का खर्च भी सरकार द्वारा दिया जाएगा।
  • यूपी योगी सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत ट्रेनिंग के समय अर्धकुशल मजदूरी दर के समान कारीगरों को वित्तीय सहायता भी प्रदान कराई जायेगी।
  • सभी योग्य कारीगरों को ट्रेनिंग पूरी होने पर उनकी उनके कौशल के अनुसार उन्नत किस्म की टूल किट भी उपलब्ध कराई जायेगी।
  • इस योजना के लिए आवेदन आनलाइन लिए जाएंगे जिसकी व्यवस्था आयुक्त एवं निदेशक उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन द्वारा कराई जाएगी।

VSSY Required Documents

विश्वकर्मा फ्री रोजगार योजना के जरुरी दस्तावेज़:

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाणपत्र 
  • बैंक अकाउंट पासबुक 
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Vishwakarma Samman Yojana Contact: Helpline

  • Office Address: उद्योग निदेशालय, ग्रांड ट्रंक रोड कानपुर, उत्तर प्रदेश
  • E-mail: dikanpur@nic.in / dikanpur@gmail.com
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
pg slot