वोटर आईडी कार्ड मतलब की मतदाता पहचान पत्र यह लगभग 18 साल से अधिक की आयु की व्यक्ति के लिए अनिवार्य होता है वोटर आईडी कार्ड की मदद से आपकी एक पहचान होती है की आप किस देश के निवासी हो ? वोटर कार्ड बनवाने के लिए बहुत लम्बी प्रोसेस होती है जिसके लिए आपको कई सरकार दफ्तरों के धक्के भी खाने पड़ते है लेकिन जैसे-2 इंडिया डिजिटल हो रहा है उसी के अनुसार सभी चीज़े लगभग ऑनलाइन हो गयी है | अब आप अपने वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते है अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी के अनुसार जान सकते है |
Voter ID Card Ke Liye Kin Kin Chizo ki Zarurat Hai ?
ID Proof Documents :
- School leaving certificate with photo
- High school marksheet with photo
- Driving licence
- Passport
- Birth certificate
- PAN CARD
- Aadhaar card
Address Proof documents :
- Light bill
- Ration card
- Passport
- Driving licence
- Aadhaar card
Online Voter ID Card Kaise Banaye
ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है और जान सकते है की किस तरह से घर बैठे-2 आप ऑनलाइन वोटर कार्ड बनवा सकते है :
Step 1. मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए आपको सबसे पहले National Voters Services Portal की वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए आप डायरेक्ट हमारे द्वारा बताये गए लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते है |
Step 2. उसके बाद वहां आपको Apply online for registration of new voter का ऑप्शन मिलता है आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
Step 3. इसके बाद आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर आपके सामने Form No. 6 ओपन होता है आप उसको ठीक प्रकार से पढ़े व देखकर उसमे पूछी गयी जानकारी को भरे |
Step 4. उस फोर्मे में पूछी गयी सभी तरह की जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ कर सबसे आखरी में आपको भेजे का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है |
Step 5. जैसे ही आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाती है तो आपको Reference No मिलता है आप उस पेज का प्रिंट आउट निकलवा लो जिससे की भविष्य में आप अपने वोटर कार्ड का स्टेटस यहाँ से ऑनलाइन चेक कर सकते है – Check Application Status
ऊपर बताई गए तरीके से आप आसानी से वोटर कार्ड के ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है | अगर आप इस पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी पाना चाहते है तो इसके लिए हमारी वेबसाइट के आर्टिकल को लगातार पढ़ते रहे |
