Government Services

Matdata Kramank Kaise Pata Kare – वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें

वोटर लिस्ट सूची

जैसा की हम सब जानते हैं की भरक एक लोकतान्त्रिक देश है। हमारे यहाँ पर चुनाव का द्वारा नेताओं का चयन किया जाता है। भारत एक लोकतान्त्रिक देश होने के करण यहाँ के हर नागरिक को Elections में vote डालने का अधिकार मिल जाता है। अगर आप लोग भी लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय चुनाव में वोट देना चाहतें हैं तो इसके लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ-साथ मतदाता सूची में नाम होना चाहिए और आपके पास Voter ID card होना चाहिए। लेकिन काफी लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती कि वे लोग मतदाता सूची में अपने नाम को कैसे जांच सकते हैं? इसलिए इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कैसे आप matdata suchi या voter list mein apna naam kaise search karein, Voter ID card download कैसे करें आदि। इस लेख को अंत तक पढ़ें।

Check Voter ID list 2021 online

A short highlight/overview of Voter Card Download 2021 online is given below:

Article nameमतदाता क्रमांक कैसे चेक करें ऑनलाइन
संचालकभारतीय निर्वाचन आयोग
उद्देश्यचुनाव में होने वाली धोकाधड़ी को रोकना
लाभसरकारी योजना में लाभ
Verification StatusOffline/Online
Age18
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)
  • electoralsearch.in
  • www.nvsp.in

मतदाता सूची में नाम देखने के तरीके

आप online अपना भारत निर्वाचन आयोग मतदाता सूची 2021 में नाम check कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास दो तरीके हैं। हमने नीचे आपको हर तरीके के बारे में विस्तार से समझाया हुआ है:मतदाता सूची में नाम देखने के तरीके

  1. अपनी details के द्वारा। 
  2. EPIC (Election Photo ID Card) number के द्वारा।

मतदाता सूची में नाम चेक करें मोबाइल से

NVSP वेबसाइट द्वारा Voter list में name check करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:

  • सबसे पहले आप official website https://electoralsearch.in/ को खोलें। 
  • इसके बाद एक “विवरण द्वारा खोज/Search by details” का फॉर्म खुलेगा। मतदाता सूची में नाम संशोधन
  • इसके बाद form में पूछी गयी आवश्यक जानकारी को ध्यान पूर्वक भरें जैसे Name, Gender, State आदि।
  • फिर दिए गए कैप्चा कोड (Captcha code) को दर्ज करें। 
  • अंत में “खोजें/Search” के button पर क्लिक करें। 
  • अगर आपका नाम मतदाता सूची (Voter list) में शामिल होगा तो उसकी जानकारी कुछ इस प्रकार खुलकर आ जाएगी। मतदाता सूची में अपना नाम देखें 2021

Check Voter List Name 2021 via EPIC number

EPIC number यानी फोटो युक्त वोटर लिस्ट 2021 में नाम check करने के लिए नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://electoralsearch.in/ पर जाएं। 
  • इसके बाद “पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज/Search by EPIC number” के विकल्प पर click करें।  फोटो युक्त वोटर लिस्ट 2020
  • फिर अपना EPIC Number दर्ज करें। 
  • अपने राज्य का drop down menu से चुनाव करें। 
  • दिए गए Captcha code को भरें। 
  • अंत में “खोजें/Search” के button पर click करें। 
  • अगर आपका नाम मतदाता सूची में होगा तो उसकी जानकारी आपके सामने आ जाएगी। 

Download Voter ID online: NVSP

अपने वोटर आईडी card को download करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in पर जाएं। 
  • इसके बाद होमपेज पर Login/Register के बटन पर क्लिक करें। फोटो युक्त वोटर लिस्ट 2021
  • इसके बाद “Register” के विकल्प पर click करें। 
  • फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसमें आपको अपना mobile number दर्ज करना है। matdata kramank kaise jane
  • अब captcha code दर्ज करें और “Send OTP” पर click करें। 
  • आपके दर्ज किये हुए number पर जो OTP आएगा उसको enter करें और Verify करें। 
  • अब EPIC number है तो “I have EPIC number” पर click करें अन्यथा “I don’t have EPIC number” पर। 
  • इसके बाद अपना EPIC number, Email व password दर्ज करें। 
  • फिर register के button पर click करें। 
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद homepage पर “e-Epic Download” के विकल्प को चुनें। फोटो युक्त वोटर लिस्ट
  • पूँछी गयी जानकारी को दर्ज कर login करें। 
  • इसके बाद अपना EPIC number enter करके state का चयन करें। 
  • फिर search पर click करें। वोटर लिस्ट सूची
  • अब आपकी screen पर आपका Voter ID खुल कर आ जायेगा जिसका आप print out ले सकते हैं।

मतदाता पहचान पत्र 2021 के लाभ: Benefits

  • मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) सरकारी योजना में आवश्यक दस्तावेज के रूप में कार्य करता है। 
  • वोट देने के लिए मान्यता प्राप्त कर सकते हैं। 
  • Voter Card आवास प्रमाण पत्र के रूप में कार्य करता है।
  • वोटर कार्ड के माध्यम से नागरिक अपने vote देने के अधिकार को प्राप्त कर सकते हैं।  
  • लोग अपनी स्वेछा से वोट का प्रयोग करके अपनी राजनीति पार्टी का चयन कर सकते हैं।
  • इस पहचान पत्र के माध्यम से सरलता से नागरिक सभी अधिकारों को प्राप्त करने में सक्षम हो सकते है।
  • यह नागरिक की पहचान को प्रमाणित करने का एक आवश्यक दस्तावेज है जिसमें उसके नाम से लेकर पते आदि से जुड़ी जानकारी को दर्ज किया जाता है।

Voter ID information list

मतदाता पहचान पत्र में दर्ज जानकारी कुछ इस प्रकार है:

  • मतदाता का नाम
  • फोटोग्राफ
  • मतदाता के हस्ताक्षर
  • लिंग
  • राज्य
  • पिता/या पति का नाम
  • आवास का पता
  • जन्मतिथि
  • सरकार के द्वारा चिन्हित किया गया एक होलोग्राम।

Voter ID Required Documents

मतदाता पत्र के दस्तावेज कुछ इस प्रकार हैं:

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • यदि आप पहली बार अपना voter ID बना रहे हैं तो इसके लिए आयु प्रमाण पत्र देना होगा।
  • अपने पता प्रमाण के रूप में आप ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, पानी का बिल, बैंक खाता पासबुक की फोटो कॉपी।

Voter ID Card download FAQ

  • पहचान पत्र बनाना आवश्यक क्यों हैं ?
  • Voter ID बनाने से नागरिक अपना वोट दे सकता है जिससे कि देश में चुनाव निष्पक्ष रूप से हो सके और हमें सरकार द्वारा सरकारी योजनाओं में लाभ प्राप्त हो सके।
  • वोटर आईडी के संचालक कौन होते है?
  • मतदाता आईडी के संचालक भारतीय निर्वाचन आयोग होता है।
  • मतदाता सेवा से जुडा हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
  • उम्मीदवार अपने Voter ID की स्थिति चेक करने के लिए या वेरिफिकेशन की जांच के लिए , या अन्य कोई समस्या के चलते नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर फोन कर सकते हैं।

         Toll Free Number – 1800111950

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
pg slot