Technology

Whatsapp Business App Kya Hai, Kaise Download Kare or Kaise Use Kare ?

Kaise Download Kare or Kaise Use Kare

व्हाट्सएप्प ने अपना एक और नया वर्जन व्हाट्सएप्प बिज़नेस अप्प लांच किया है जिसमे की आपको अपने बिज़नेस की डिटेल्स भरनी पड़ती है यह एक तरह से पूरा वेरीफाई एप्लीकेशन है | व्हाट्सएप्प बिज़नेस एप्लीकेशन व्हाट्सएप्प की ही तरह ही दिखती है लेकिन इसमें थोड़ा बहुत चेंज होता है | इसीलिए हम आपको व्हाट्सएप्प बिज़नेस एप्लीकेशन के बारे में डिटेल में बताते है की इस एप्लीकेशन को आप कैसे यूज करेंगे और किस तरह से इसे डाउनलोड करेंगे ? इस एप्लीकेशन के क्या फायदे है ? इसमें आपको सभी तरह की जानकारी हमारे माध्यम से मिल जाती है |

व्हाट्सएप्प बिज़नेस एप्लीकेशन क्या है ?

व्हाट्सएप्प बिज़नेस एप्लीकेशन व्हाट्सएप्प द्वारा लांच किया गया एक नया फीचर है जिसमे की हम अपने बिज़नेस सम्बंधित सभी तरह की बाते शेयर कर सकते है | इसमें आपको आप अपने बिज़नेस की पूरी डिटेल फिल करे जिससे की आप अपने क्लाइंट्स से डायरेक्ट कांटेक्ट में रह सकते है इससे आपका बिज़नेस एक अच्छा ग्रो करने लगेगा | यह एप्लीकेशन छोटे-2 व्यापारियों के लिए बहुत मददगार है जिससे की वह अपने कस्टमर के कांटेक्ट में रह सकते है | व्हाट्सएप्प द्वारा इसे जल्द ही भारत में ऑफिशियल लांच कर दिया जायेगा और उसके बाद इसे UPI Support मिलने लगेगा और आप अपने बिज़नेस में पैसो का लेनदेन भी कर सकते है | साथ ही आप Jio Phone me WhatsApp Kaise Chalaye की जानकारी भी जान सकते हैं|

Whatsapp Business Apk Download

अगर आप व्हाट्सएप्प बिज़नेस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको यह एप्लीकेशन प्लेस्टोर पर बड़ी आसानी से मिल जाती है इसके लिए आप नीचे बताये गए लिंक पर क्लिक करे इसे डाउनलोड कर सकते है और जिस तरह से व्हाट्सएप्प पर अकाउंट बनाते हुई उसी तरह से आपको इस पर अपना नंबर एक्टिवेट करना होगा |Download Here – WhatsApp Business

Whatsapp Business App Kya Hai

How to Use Whatsapp Business App

व्हाट्सएप्प बिज़नेस कैसे इस्तेमाल करे : व्हाट्सएप्प बिज़नेस एप्लीकेशन व्हाट्सएप्प से बिलकुल अलग-2 है इसमें कई तरह के एडवांस फीचर भी उपलब्ध करवाए गए है | ऐसा नहीं है की आप इस एप्लीकेशन में किसी से चैट नहीं कर सकते है जैसा व्हाट्सएप्प में होता चैट करते है मैसेज, सेंड करते है स्टोरी, स्टेटस लगाते है वह सब कुछ कर सकते है बस इसमें हमें बिज़नेस को इम्प्रूव करने के लिए कई अन्य फीचर्स भी मिले है जिन फीचर्स के बारे में जानने के लिए आप नीचे पढ़ सकते है |

WhatsApp Business App Features In Hindi

व्हाट्सएप्प बिज़नेस एप्लीकेशन के अंदर आपको क्या-2 फीचर्स मिलते है इसके बारे में जानकारी के लिए आप नीचे बताई गयी जानकारी को पढ़ सकते है :

1. Business Settings – इसमें बिज़नेस सेटिंग का ऑप्शन होता है जिसमे की आप अपने बिज़नेस सम्बंधित सभी तरह की डिटेल्स को इसमें भर सकते है |
2. Away Message – इस एप्लीकेशन में आपको ऑटो रिप्लाई की सुविधा भी मिलती है जैसे की आप ऑनलाइन नहीं हो और कोई अन्य व्यक्ति आपको मैसेज कर रहा है तो आप उसे Custom Message सेलेक्ट करके उसके मैसेज का रेपी दे सकते है इसके लिए आपका ऑनलाइन होना जरुरी नहीं है |
3. Greeting Message – इस फीचर्स के अकॉर्डिंग इसमें बताया जाता है की जैसे की कोई ऐसा व्यक्ति जिसमे आपको लगातार 14 दिन तक कोई मैसेज नहीं किया या कोई पहली बार मैसेज कर रहा है तो इसके माध्यम से आप उन्हें वेलकम मैसेज भेज सकते है |
4. Labels – इसमें आप अपने कस्टमर्स को अलग-2 केटेगरी दे सकते है इसमें आपको लेबल बनाने पड़ते है उसी की मदद से आप इस फीचर्स का फायदा उठा सकते है |

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
pg slot