Informational

Whatsapp Dp Full Form

Whatsapp Dp Full Form

व्हाट्सप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम का क्रेज लोगों पर किस तरह से सर चढ़ा हुआ है यह तो हम सब जानते ही हैं|आज के समय में तो यह लोगों की दिनचर्या में शामिल हो चुका है | आपने देखा ही होगा की लोग व्हाट्सप्प या फेसबुक पर एक-दुसरे को मैसेज करते समय कितने शब्दों के शॉर्टकट का प्रयोग करते हैं| लोग इन शॉर्टकट्स के जरिये अपना मैसेज या अपनी बात सामने वाले से कम से कम शब्दों में कह देते हैं | इन्ही शॉर्टकट में से एक है डीपी(DP), आइये अब हम आपको इस शॉर्टकट के बारे में जानकारी देते हैं|

Whatsapp dp full form name

जब भी हम व्हाट्सप्प या फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाते है तो उसमे प्रोफाइल पिक्चर का एक ऑप्शन होता है जिसे लोग डीपी के नाम से जानते हैं और ज्यादातर लोग डीपी जरूर लगाते हैं जिसका मतलब होता है डिस्प्ले पिक्चर(Display Picture) और जिसका अर्थ प्रदर्शित चित्र होता है| डीपी में हम अपने पसंद का चित्र या फिर अपना कोई भी फोटो लगा सकते हैं और जब मन चाहे इसे बदल भी सकते हैं | यह शब्द लगभग तीस साल पुराना है और जब से चैट से संबंधित एप्लीकेशन्स की शुरुआत हुई तब से लोग उन ऍप्लिकेशन्स पर अकॉउंट बनाते-बनाते इस शब्द के बारे में जान गए और आज के समय में हर कोई इस शब्द से भली-भांति परिचित है|

Whatsapp dp full meaning

केवल व्हाट्सप्प ही नहीं बहुत सी सोशल साइट्स और ऍप्लिकेशन्स हैं जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, स्नैपचैट आदि जिनका बहुत लोग इस्तमाल करते आ रहे हैं| जब हम इन पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो हमे उसमे डिस्प्ले पिक्चर(DP) का भी ऑप्शन मिलता है, जिसका अर्थ प्रदर्शित चित्र होता है और उसमे हम अपनी पसंदीदा फोटो या चित्र लगाते हैं | अगर व्हाट्सप्प की बात की जाए तो यह एप्लीकेशन सबसे ज्यादा लोकप्रिय है और लोग अक्सर कुछ दिन बाद अपनी डीपी बदलते रहते हैं |

Whatsapp DP

DP ka Full Form in Hindi for WhatsApp

ऊपर हमने आपको DP Full Form and Meaning in Hindi, WhatsApp DP kya hai, dp meaning social media, full form of dp in sports, whatsapp dp meaning in tamil, nice dp for whatsapp meaning, dp full form in school, dp meaning in telugu, dp pic whatsapp, dp meaning in kannada आदि की जानकारी दी है जिसे आप अपने दोस्तों, परिजनों व सोशल मीडिया के साथ साझा कर सकते हैं|

अगर DP के फुल फॉर्म की बात करें तो इसका मतलब डिस्प्ले पिक्चर(Display Picture) होता है | इस शब्द से आज के समय में हर कोई अवगत है क्यूंकि बच्चा हो या युवा लोगों में सोशल मीडिया का क्रेज बहुत फैला हुआ है और केवल डीपी ही ऐसे कितने ही शब्दों के शॉर्टकट्स हैं जो की लोग रोज चैट करते वक़्त इस्तमाल करते हैं और जो उनकी बात को सामने वाले को समझने के लिए काफी सरल, छोटे व मददगार साबित होते हैं | इन शब्दों में बहुत से शब्द आते हैं जैसे okay की जगह हम ok या k लिख देते हैं, talk to you later की जगह हम ttyl लिख देते हैं | इसी तरह से न जाने कितने शॉर्टकट्स हैं जिनसे हम अभी पूरी तरह अवगत नहीं हैं|

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
pg slot