विलियम जेम्स एक मनोवैज्ञानिक va दार्शनिक है जिनका जन्म 11 जनवरी 1842 में तथा इनकी मृत्यु 26 अगस्त 1910 में न्यूयोर्क में हुई थी 68 साल की उम्र में हैम्पशायर में हुई थी | इन्होने 1890 में प्रिंसिपिल्स ऑव् साइकॉलाजी नाम की पुस्तक प्रकाशित की जिसके बाद से इन्होने मनोविज्ञान क्षेत्र में क्रांति ला दी | इसीलिए हम आपको इनके द्वारा बताये गए कुछ बेहतरीन विचारो के बारे में बताते है जो की आपके लिए काफी प्रेरणादायक है जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है |
विलियम जेम्स के प्रेरक कथन – विलियम जेम्स के अनमोल वचन
अगर आप william james quotes on life, consciousness, religion, crossword clue
on love, we are like islands, pdf, images, about life, goodreads, psychology, pragmatism, education, beyond the very extreme के बारे में भी जानकारी पा सकते है :
इस तरीके से काम करिए कि आपके काम के जरिए कोई न कोई बदलाव जरूर आएगा और आप देखेंगे कि बदलाव आकर ही रहेगा।
ज्यादा काम देखकर थकान नही होती है। लेकिन जिन कार्यो को हम बीच में छोड़ देते है उनके बारे में सोचकर थकान होने लगती है।
मनुष्यो की विफलता का एक ही सबसे बड़ा कारण है, ये कि वे खुद पर भरोसा ही नही करता है।
Hindi Quotes of William James
अपनी जीवनशैली बदलना चाहते है तो उसकी शुरुआत आज से ही करे। उसे आगे से आगे टालने की जरूरत नहीं है।
दुनिया में आप कहीं भी रहे,लेकिन आपके दोस्तों से ही आपकी दुनिया खूबसूरत बनती है।
किसी चीज पर विश्वास करना शुरू करेंगे तो ही वे फैक्ट का रूप लेगा।
Thoughts of William James in Hindi
जब कोई व्यक्ति अच्छी ऑपर्च्युनिटी को स्वीकार नहीं करता या उसका फायदा नहीं उठाता है तो उसका विफल होना पक्का है।
अगर हम एक ही बात को बार-बार दोहराते जाएंगे तो लोगो का उस पर विश्वास खत्म हो जाएगा।
आप जैसा बाद में बनना चाहते है, उसकी शुरुआत आज से ही कर दीजिये।
William James Thoughts in Hindi
उसी व्यक्ति को समझदार कहा जा सकता है, जो जानता हो कि किन बातों को बिलकुल नज़रअंदाज़ करना है।
अगर आप किसी चीज की उम्मीद नहीं करेंगे तो भी जीवन में बदलाव लाना आसान है।
जीवन में दो चीजे हमे सबसे ज्यादा प्रभावित करती है। पहली है जरूरत और दूसरी है संघर्ष। जब हमे लगता है कि जीत कदम चूमने लगी है तभी तो जीवन में ठहराव आने लगता है।
Quotations of William James in Hindi
जब भी मनुष्य अपनी सोच को या अपने एटीट्यूड को बदलता है तो वे अपने पूरे जीवन को ही बदल देता है।
हम इसीलिए कभी नहीं हंसते है क्योंकि हम खुश है। बल्कि हम खुश है क्योंकि हम हंसते रहते है।
एक विचार के ऊपर दूसरा विचार लाने की काबिलियत ही तनाव से दूर रख सकती है।
अगर आपको नतीजों की चिंता है तो आप उनको हासिल करने के लिए जुट जाएंगे और उन नतीजों को हासिल भी करेंगे।
