विश्व जनसंख्या दिवस 2019: विश्व जनसंख्या दिवस एक संयुक्त राष्ट्र की पहल है जो हर साल 11 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य विश्व की बढ़ती जनसंख्या और प्रजनन स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है। विश्व जनसंख्या दिवस 2018 का विषय है, “परिवार नियोजन एक मानवीय अधिकार है।” पहली बार यह दिवस वर्ष 1989 में मनाया गया था। संयुक्त राष्ट्र के विकास कार्यक्रम की गवर्निंग काउंसिल ने वर्ष 1987 में जनसंख्या टोल के कारण इसकी शुरुआत की थी।
विश्व जनसंख्या दिवस पर स्लोगन व सुविचार
क्योंकि समस्याएं मात्रात्मक से ज्यादा
अब गुणात्मक हो रही है
दिखते हैं यहाँ शरीर ही शरीर
आत्माएं सबकी कहीं खो रही है।
Click To Tweet
जनसँख्या नियंत्रण के साथ ही हो नियंत्रण
एक जन में छिपे दुर्जन इरादों पर भी
प्यार की झूठी कसमों पर
और नेता के झूठे वादों पर भी।
Click To Tweet
विश्व जनसंख्या दिवस नारे
कौन कहता है
दुनिया की जनसंख्या सात अरब है
मुझे तो लगती यह सात सौ अरब है।
Click To Tweet
सच के साथ खड़े होकर
करते हैं जो संपादक झूठ का पर्दाफाश
उनकी नजरों से सुरक्षित है एक औरत
नहीं कर सकते इसका भी विश्वास
Click To Tweet
World Population Day Shayri
जनसंख्या जो ये तेजी से बढ़ रही
बहुत से समस्याए पैदा कर रही
हमें इन समस्यायों से निजात पाना होगा
जनसंख्या के बढ़ने पे अंकुश लगाना होगा
हमें कुछ तो कदम उठाना होगा
Click To Tweet
जनसंख्या जो ये तेजी से बढ़ रही
बहुत से समस्याए पैदा कर रही
चारो ओर प्रदुषण बढ़ते जा रहा
नई नई बीमारिया फैला रहा
खतरे में है वन्यजीवों का जीवन
हो रहे रोज उनपर नए नए सितम
Click To Tweet
World Population Day Shayari With Image
भुखमरी चारो ओर बढ़ी
गरीबी की समस्या सामने खड़ी
जनसंख्या जो ये तेजी से बढ़ रही
बहुत से समस्याए पैदा कर रही
Click To Tweet
हमें इन समस्यायों से निजात पाना होगा
जनसंख्या के बढ़ने पे अंकुश लगाना होगा
हमें कुछ तो कदम उठाना होगा
छोटा परिवार , सुखी परिवार का नारा लगाना होगा
Click To Tweet
World Population Day Thoughts
जनसंख्या जो ये तेजी से बढ़ रही
बहुत से समस्याए पैदा कर रही
भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहा
जनता को न्याय नहीं मिल रहा
जंगल काटे जाते है
पेड़ न कोई लगाते है
Click To Tweet
बेरोजगारी हताशा ला रही
आर्थिक संकट की चिंता खाए जा रही
महंगाई तेजी से बढ़ रही
आम लोगो का जीना मुश्किल कर रही
Click To Tweet
World Population Day Shayari
देर-सबेर बढ़ती जनसंख्या पर
लगाम लग भी जायेगी
पर मुखौटे बदलने की यह प्रवृत्ति
तो दिनों-दिन बढ़ती ही जायेगी।
Click To Tweet
चिंता जनसंख्या से ज्यादा मुझे
एक आदमी में छिपे सौ चेहरों की है
किसी मासूम को अपना निशाना बनाये
खौफ़नाक पहरो की है।
Click To Tweet
World Population Day SMS 2019
भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहा
जनता को न्याय नहीं मिल रहा
जंगल काटे जाते है
पेड़ न कोई लगाते है
जनसंख्या जो ये तेजी से बढ़ रही
Click To Tweet
महंगाई तेजी से बढ़ रही
आम लोगो का जीना मुश्किल कर रही
जनसंख्या जो ये तेजी से बढ़ रही
बहुत से समस्याए पैदा कर रही
Click To Tweet
विश्व जनसंख्या दिवस उद्धरण
हो रहे रोज उनपर नए नए सितम
जनसंख्या जो ये तेजी से बढ़ रही
बहुत से समस्याए पैदा कर रही
Click To Tweet
बहुत से समस्याए पैदा कर रही
चारो ओर प्रदुषण बढ़ते जा रहा
नई नई बीमारिया फैला रहा
खतरे में है वन्यजीवों का जीवन
Click To Tweet
World Population Day Thoughts
जनसंख्या में क्यों हो रही वृद्धि ।
भारत है एक छोटा सा देश ॥
जनसंख्या है भारत में कितनी ।
नहीं किसी को पता है भाई ॥
Click To Tweet
1 Line World Population Day Shayari
जनसँख्या पार कर गई अरबों की गिनती ।
एक घर में जो दो बच्चे ॥
तभी तो एक वह कुशल परिवार ।
नहीं कभी दुखी रहेगें माता- पिता और बच्चे ॥
बच्चे लिखकर होगें सच्चे ।
जनसंख्या में क्यों हो रही है वृद्धि ॥
Click To Tweet
World Population Day Quotation
You cannot control your own population
by force, but it can be distracted by consumption”.
– Noam Chomsky
Click To Tweet
The power of population is indefinitely greater
than the power in the earth to produce
subsistence for man”. – Thomas Malthus
Click To Tweet
विश्व जनसंख्या दिवस की हार्दिक बधाई
गरीबी की समस्या सामने खड़ी
जनसंख्या जो ये तेजी से बढ़ रही
बहुत से समस्याए पैदा कर रही
बेरोजगारी हताशा ला रही
आर्थिक संकट की चिंता खाय जा रही
Click To Tweet
जनसंख्या जो ये तेजी से बढ़ रही
बहुत से समस्याए पैदा कर रही
खाद्द्यान्न संकट खड़ा हो गया
उर्जा संकट बढ़ा हो गया
भुखमरी चारो ओर बढ़ी
Click To Tweet
