Internet

YouTube Se Video Kaise Download Kare – Tarika, Trick

YouTube Se Video Kaise Download Kare

इंटरनेट के समय में सबसे अधिक जो भी चीज़ यूज हुई है तो वह यूट्यूब की वीडियो है लोग अपनी हर तरह की समस्या की जानकारी पाने के लिए यूट्यूब का सहारा लेता है | यूट्यूब की मदद से आजकल कई लोग वाइन्स भी बनाते है और एक सफल इंसान बनने में कामयाब भी हुए है | लेकिन अपने जहाँ तक देखा होगा की यूट्यूब पर जो भी वीडियो अपलोड होती है उन्हें हम वहां केवल ऑनलाइन या ऑफलाइन देख सकते है लेकिन उन्हें डाउनलोड नहीं कर सकते | इसीलिए हम आपको यूट्यूब की वीडियो को डाउनलोड करने का बेहतरीन तरीका बताते है जिसकी मदद से आप आसानी से कम समय में यूट्यूब की वीडियो को डाउनलोड कर सकेंगे |

Mobile Me Video Kaise Download Kare

अगर आप google se video download kaise kare, youtube se video kaise download kare for laptop, pc, video download karne ke liye software, uc browser se video kaise download kare तथा google se download karne ka tarika के बारे में जानकारी के लिए यहाँ से जान सकते है :

Youtube Se Video Download Karne Ka Tarika in Hindi

  1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल में उस वीडियो को ओपन करना है जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना है |
  2. उसके बाद वहां से उस वीडियो के URL लिंक को कॉपी कर लीजिये |
  3. उसके बाद आप keepvid की वेबसाइट को ओपन करे इसके लिए आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक कर सकते है – Keepvid
  4. उसके बाद आपको Paste Your Youtube Video URL Here नाम से एक बॉक्स मिलेगा आपको उसमे अपनी वीडियो के लिंक को पेस्ट कर देना है |
  5. उसके बाद वहां आपको आपकी वीडियो की Size Quality Format की जानकारी मिलेगी आप जिस
  6. साइज में अपनी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करके Download पर क्लिक कर दे |
    इस तरह से आपकी यूट्यूब की वीडियो भी डाउनलोड हो जाती है |

Youtube Se Video Download Karne Ka Tarika in Hindi

अगर आप यूट्यूब से कोई भी वीडियो डायरेक्ट डाउनलोड कैसे करे, Directly YouTube से Video Download करने का तरीका, YouTube Video Mobile ki Gallery me kaise Download kare, Youtube Video Mobile Me Kaise Download Kare, Android Phone me YouTube Video Kaise Download Kare तथा YouTube se Video Download Kaise Kare के बारे में जानकारी के लिए यहाँ से जान सकते है :

Mobile Me Video Kaise Download Kare

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप में जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते है वह वीडियो ओपन करे |
  2. उसके बाद उस वीडियो के URL लिंक को कॉपी करे व उसमे WWW. के स्थान पर SS लगा कर गूगल में सर्च करे |
  3. अगर आप मोबाइल में यूट्यूब वीडियो चला रहे है तो उसमे आप आपकी यूट्यूब की लिंक कुछ इस प्रकार होगी https://m.youtube.com/watch?v=0vwzPElxLZA तो उसमे आपको m. को हटा कर SS लिख देना है |
  4. उसके बाद आपके सामने en.savefrom.net नाम से एक नयी वेबसाइट ओपन होती है |
  5. उसके बाद उसमे आप अपनी वीडियो को जिस Quality में डाउनलोड करना चाहते है वह Size व Quality सेलेक्ट कर ले |
  6. उसके बाद डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर दे |
  7. कुछ समय में आपकी यूट्यूब की वह वीडियो डाउनलोड हो जाएगी |
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
pg slot